BIGG BOSS 12: जसलीन मथारू बिग बाॉस 12 के घर में संगीत सम्राट अनूप जलोटा के साथ जोड़ीदार बन कर गई थीं। इस दौरान जसलीन और अनूप जलोटा ने अपने रिश्तों को लेकर खुलासा कर सबको चौंका दिया था। वहीं अब जसलीन मथारू बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं। बिग बॉस के इस सीजन के 12वें हफ्ते में जसलीन ‘बेघर’ हो चुकी हैं। इंडियन एक्प्रेस से खास बातचीत में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट जसलीन ने कहा कि उनके और अनूप जलोटा के बीच ऐसा कुछ नहीं है।

आपको याद हो, जसलीन और अनूप जब शो के प्रीमियर वाली रात होस्ट सलमान खान के सामने मंच पर आए थे तो उन्होंने एक दूसरे को पहले अपना गुरू-शिष्य बताया था। लेकिन बात में दोनों ने खुलासा किया था कि दोनों एक दूसरे के लवर्स भी हैं। सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल गई थी। इतना ही नहीं इसके लिए जसलीन और अनूप दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा था।

अब जसलीन मथारू ने बताया कि उस रात वह मजाक कर रही थीं। जसलीन ने कहा- ‘मुझे बाद में अहसास हुआ कि यह कितना बड़ा ब्लंडर हो गया है। असल में, यह एक मूर्ख सा मजाक था, जो कि गलत दिशा में जा पहुंचा। प्रीमियर नाइट पर मैंने सबको मजाक के तौर पर बताया कि हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मुझे लगा अनूप जी इसे वहां जाकर क्लियर करेंगे। लेकिन स्टेज पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे लगा कि उनके लिए भी यह शॉकिंग रहा होगा। इसके बाद हम घर के अंदर दाखिल हुए। …और वहां भी हमें इसे क्लियर करने का मौका नहीं मिल पाया।’

जसलीन ने घर में रहने के एक्सपीरियंस को लेकर बताय कि यह उनकी बेहद खूबसूरत जर्नी थी। बिग बॉस के इस सफर में उन्हें बहुत मजा आया। जसलीन ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं और आगे जाना डिजर्व करती थी। मैं फाइनल के लायक थी। फिनाले कुछ ही हफ्ते दूर था। मैं काफी एक्साइटेड थी। मुझे लगता है मेरा इवेक्शन गलत वक्त पर हुआ। ‘

जसलीन ने आगे कहा, ‘ अनूप जी बहुत ही शांत किस्म के इंसान हैं। मैं बहुत ही आइपर हूं। मेरे साथ अगर कोई स्मार्ट बनने की कोशिश करता है तो मैं रिएक्ट करती हूं। बिग बॉस जैसे शो में खुद के लिए खड़े होना बहुत जरूरी है। अनूप जी ने शो में मुझे काफी हद तक शांत रखा, उन्होंने मुझे रिएक्ट करने से कई बार रोका। मैं जानती हूं लोगों ने इस डिफरेंस को देखा होगा कि उनके जाने के बाद मैं फ्रीबर्ड की तरह हो गई थी।’

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस और उनकी फैमिली