Bigg Boss 12: टीवी का चर्चित शो बिग बॉस-12 अपने अंतिम चरण पर आ पहुंचा है। शो को आखिरी सप्ताह में छह फाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं। करणवीर बोहरा, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और रोमिल चौधरी के बीच शो की ट्रॉफी के लिए जंग होगी। इन सब के बीच के शो में एंट्री हुई हिना खान की। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान ने घरवालों को एक अनोखा टास्क दिया। इस टास्क के तहत दीपक ठाकुर को अपनी आधी मूंछ छिलवाकर उनके पैर दबाने थे, तो वहीं करणवीर बोहरा को भी काफी दिलचस्प काम करने के लिए कहा गया। सोशल मीडिया पर शो के नए एपिसोड का प्रोमो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में देख सकते हैं कि हिना खान कहती हैं कि दीपक के आधी दाढ़ी बनवा दीजिए, जिसके बाद सुरभि दीपक की दाढ़ी बना देती हैं। दीपक का यह लुक देखकर हिना के साथ ही घर वाले भी उनका जमकर मजाक उड़ाते हैं। सुरभि कहती हैं कि दीपक तुम बहुत फनी लग रहे हैं। इसके बाद हिना करणवीर बोहरा से कहती हैं कि आप अपने बालों को कर्ली (घुंघराले) करिए और अच्छी तरह से काजल और लिपस्टिक भी लगाइए। करणवीर बोहरा भी कर्ली बालों में काफी फनी दिखाई पड़ रहे हैं। यह एपिसोड आज रात यानि 25 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा।
Finale week ke doosre din @eyehinakhan laayi hai gharwalon ke liye kuch interesting tasks! Machega shor BB Hotel mein aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/eo8tUL66jW
— ColorsTV (@ColorsTV) December 25, 2018
बता दें कि बिग बॉस 12 में पिछले वीक सलमान खान ने सोमी खान को घर से बेघर किया था। इसके अलावा सुरभि राणा ने बिग बॉस की ओर से मिले एक टास्क को जीतकर फिनाले वीक में एंट्री मार ली थी। सुरभि राणा पिछले वीक टास्क जीतने के साथ ही घर से बेघर होने के लिए भी सुरक्षित हो गई थीं। अब रविवार को होने वाले फिनाले में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किसके पास जाती है शो की विनर की ट्रॉफी?
