बिग बॉस सीजन 12 में पिछले कुछ एपिसोड के दौरान घर के अंदर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है। रोहित सुचांति और मेघा धड़े के साथ हुआ झगड़ा हो, ‘सांप’ टास्क के दौरान श्रीसंत का रोहित पर गुस्साना हो या फिर मेघा का दीपक ठाकुर पर थूकना और उन्हें जूता फेंककर मारना। घर वालों के इस एक्शन की चर्चा घर के बाहर भी हो रही है। कुछ ही दिनों पहले बिग बॉस 7 की विजेता रही गौहर खान ने रोहित सुचांति के व्यवहार के लिए उनकी निंदा की थी।

अब गौहर खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए घर के सदस्यों के व्यवहार को लेकर अपनी राय दी है। इस बार उन्होंने घर के सदस्य एस. श्रीसंत की तारीफ की है। गौहर खान ने दीपक ठाकुर के साथ मेघा धड़े के व्यवहार को लेकर मेघा की आलोचना भी की है। गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘श्रीसंत ने आज बहुत अच्छा किया…खुद के दोस्त काम नहीं आये। श्री ने जूता छिपाया। आज आपको देखकर बुरा लगा। पूर्व विजेता की ऐसी प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी।’ यहां आपको बता दें कि मेधा धड़े बिग बॉस मराठी सीजन -1 की विजेता रह चुकी हैं और वो घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आई हैं।

आपको बता दें कि बीते गुरुवार को घर के अंदर दीपक ठाकुर एक रिपोर्टर की भूमिका में थे। शुरुआत में दीपक ठाकुर हाथ में माइक लेकर ब्रेकिंग न्यूज की तलाश में मेघा धड़े से बातचीत करते नजर आए। लेकिन थोड़ी देर बाद मेघा धड़े ने आरोप लगाया कि दीपक ने उनपर निजी कमेंट किया है। मेघा इस बात से इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने अपना जूता दीपक की और उछाल दिया, इतना ही नहीं मेघा ने दीपक पर थूका भी। हालांकि बाद में मेघा ने अपनी गलती के लिए दीपक से माफी भी मांगी लेकिन दीपक ने मेघा को माफ करने से इनकार कर दिया।