Bigg Boss 12 Eviction: बिग बॉस सीजन 12 से एक के बाद कंटेस्टेंट घर से बेघर हो रहे हैं। इस बार के वीकेंड का वॉर एपिसोड में सिंगल कंटेस्टेंट नेहा पेंडसे घर से बेघर हो गई हैं। पिछले सप्ताह करणवीर और नेहा नॉमिनेट हुए थे। सलमान खान ने बताया कि नेहा को सबसे कम वोट मिले हैं जिसके कारण शो में उनका सफर खत्म होता है। नेहा को घर से बाहर जाता देख दीपिका कक्कड़ काफी इमोशनल हो जाती हैं। शो से बाहर आने के बाद नेहा ने मीडिया से घर के अन्य सदस्यों के बारे में बातचीत की।

नेहा ने दीपक ठाकुर को झूठा बताया है। नेहा ने कहा, ”घर में सबसे गंदा दीपक खेल रहे हैं वह लगातार झूठ बोलते हैं।” जब नेहा से सवाल किया गया कि बिग बॉस के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स कौन से हो सकते हैं? नेहा ने कहा, ”मेरे हिसाब से दीपक, रोमिल और दीपिका।” नेहा से पूछा गया कि घर में सबसे ज्यादा दिमाग से कौन खेल रहा है? नेहा ने जवाब में कहा, ”रोमिल माइंड गेम खेलता है। सुरभि सबसे ज्यादा मुद्दे उठाती है। जबकि दीपिका दोनों काम अच्छे से कर रही हैं। रोमिल और दीपिका अच्छा खेल रहे हैं।”

नेहा और दीपिका।

बता दें कि इस हफ्ते करणवीर बोहरा, नेहा पेंडसे और श्रीसंत काल-कोठरी के सजा के पात्रों के रूप में चुने गए थे। जिसके बाद बिग बॉस ने इन तीनों ही सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था। लेकिन मिड वीक एविक्शन में श्रीसंत को एविक्ट कर सीक्रेट रूम भेज दिया गया था। बाद में बिग बॉस ने घोषणा की थी कि नेहा और करणवीर सुरक्षित नहीं है। अब दर्शकों को ऊपर निर्भर करता है कि वह करणवीर और नेहा में से किसे बचाते हैं? नेहा के घर से बेघर होने के बाद अब अनूप जलोटा और श्रीसंत की एक बार फिर से घर में एंट्री होगी।

समंदर किनारे यूं छुट्टियां मना रहीं सनी लियोनी, तस्वीरें हुईं वायरलhttps://www.jansatta.com/entertainment/