Bigg Boss 12 Eviction Elimination 2nd December Updates: बिग बॉस के घर में घमासान के बाद आज घर का एक सदस्य बाहर हो जाएगा। इस हफ्ते एलिमिनेट होने के लिए दीपिका, दीपक, रोमिल, जसलीन और मेघा को चुना गया है। इस एपिसोड में अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान पहुंचे। सलमान ने सारा अली खान को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें दो सितारों में से एक सितारे को चुनना था। उन्होंने वरूण और सिद्धार्थ मल्होत्रा में से वरूण धवन को चुना। इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह के ऊपर भी वरूण धवन को वरीयता दी लेकिन सैफ अली खान के सामने आने के साथ ही सारा ने अपने पिता का नाम लिया। सलमान और सैफ का फाइनल मुकाबला हुआ और सारा ने अपने पिता को ही चुना। इसके बाद सारा और सुशांत घर के अंदर पहुंचे। सारा और सुशांत ने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया है जिसके तहत घर के सदस्यों को एक खास क्वालिटी के बारे में बताना है।
सारा सभी से कहती हैं कि मेरी मां हर दिन बिग बॅास देखती हैं। सभी के साथ टास्क खेलते की शुरुआत होती है। हर किसी को किसी एक का नाम लेना है जो घर में सबसे ज्यादा फोकट का बेमतलब का रहता है। दीपिका सोमी का नाम लेती है। वह कहती हैं कि वह सबकी तुलना में कम दिखाई देती हैं। करणवीर दीपिका का नाम लेते हैं। दीपक भी दीपिका का नाम लेते हैं और कहते हैं उनके अंदर जज्बा नहीं है। सुरभि कहती हैं कि दीपिका एक डमी हैं। रोमिल सुरभि का नाम लेती हैं। इसके बाद दीपिका को व्हील पर हाथ-पैर बांध कर घुमाया जाता है सब उन पर गुब्बारे मारते हैं। इसके बाद दीपक का नंबर आता है। इसके बाद एहसानफरामोश होने के मामले में रोमिल का नाम लिया जाता है। उन्हें भी व्हील पर घुमाकर घरवाले गुब्बारे मारते हैं।
इसके बाद दीपक को रोमिल कहते हैं कि आप दूसरों की बात में आ जाते हैं। आप में दिमाग नहीं है। वही दीपक रोमिल पर आरोप लगाते हैं कि आप दोगले इंसान हैं। इसके बाद एक कॉलर ने सोमी से सवाल किया कि रोमिल की धमकी देने पर भी आपने कैसे उनसे दोस्ती कर ली। सोमी ने कहा कि रोमिल का वो मतलब नहीं था। वह मेरे दोस्त हैं। सलमान फिर सोमी से सवाल करते हैं कि रोमिल से कैसे आपकी दोस्ती हो गई। सोमी ने कहा कि काफी लंबे समय से मैंने रोमिल से बात नहीं की। उन्होंने मुझसे माफी मांगी है और अगर वो दोबारा ऐसा करते हैं तो मैं उन्हें माफ नहीं करूंगी।
इसके बाद सुल्तानी अखाड़े में रोमिल और रोहित पहुंचते हैं जिसे रोहित जीत जाते हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि इस वीक सब सेफ हैं और कोई भी घर से बेघर नहीं हो रहा है। सलमान कहते हैं कि इस वीक के सारे वोट अगले वीक तक जायेंगे। यानी कि आपके पास एक वीक है। इन्हीं नॅामिनेशन के साथ वोटिंग लाइन अगले वीक खोली जायेंगी। इस वीक के वोट और अगले वीक के वोट को जोड़ा जाएगा।
इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए दीपिका, रोमिल, जसलीन, मेघा और दीपक का नाम नॉमिनेट हुआ था।
रोमिल को हराकर रोहित ने जीता सुल्तानी अखाड़ा
सुल्तानी अखाड़े के जुबानी दंगल में रोमिल जीते
एक कॉलर ने पूछा कि क्या सोमी का रोमिल के अलावा कोई वजूद है तो उन्होंने कहा कि रोमिल ने दोस्ती के नाते मुझसे एक मौका मांगा है और अगर उन्होंने मुझे दोबारा धोखा दिया तो मैं उन्हें माफ नहीं करूंगी।
सुशांत ने शाहरुख खान की एक्टिंग की और उन्होंने इस दौरान दिलवाले दुल्हनियां का डायलॉग सुनाया। इसके बाद सलमान ने कहा कि शाहरुख तुम्हारी सब लगा रहे हैं।
सारा और सुशांत, सलमान के साथ हेडफोन वाला गेम खेल रहे हैं। इस गेम में किसी एक एक्टर को अपने कानों पर हेडफोन लगाना होता है और बाकी दोनों एक्टर उनसे एक एक वाक्य पूछते हैं।
घरवालों ने रोमिल को एहसानफरामोश बताया और उन्हें एक व्हील पर टांग दिया गया। इसके बाद घरवालों ने रोमिल को गुब्बारे मारे।
सारा और सुशांत ने घरवालों को एक दिलचस्प टास्क दिया है जिसके तहत घर के सदस्यों को एक खास क्वालिटी के बारे में बताना है।
सलमान ने सारा अली खान को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें दो सितारों में से एक सितारे को चुनना था। उन्होंने वरूण और सिद्धार्थ मल्होत्रा में से वरूण धवन को चुना। इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह के ऊपर भी वरूण धवन को वरीयता दी लेकिन सैफ अली खान के सामने आने के साथ ही सारा ने अपने पिता का नाम लिया।