Bigg Boss 12: टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस के हर सीजन में एक कपल जरुर बनता है। बिग बॉस के सीजन 12 में कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर और सोमी खान के बीच प्यार की कलियां खिलती नजर आ रही हैं। बीते कुछ एपिसोड्स में दीपक का सोमी के प्रति लगाव और केयर दर्शकों को भी साफ दिखाई पड़ रही है। हालांकि गुरुवार के एपिसोड में दीपक ठाकुर ने दीपिका कक्कड़ के सामने इस बात को स्वीकार किया कि सोमी के लिए उनका प्यार सच्चा है।
दरअसल सुरभि राणा और दीपक ठाकुर को घरवालों ने कैप्टनसी के दो दावेदारों के रुप में चुना था। दीपक घर के कैप्टन बनने के लिए घरवालों को समर्थन जुटाने की कोशिश करते हैं। दीपक दीपिका कक्कड़ के पास कैप्टनसी टास्क के लिए सपोर्ट मांगने के लिए जाते हैं। इस दौरान दीपिका सोमी खान का मुद्दा उठा देती हैं। बातचीत के दौरान दीपिका दीपक से कहती हैं, ”क्या मैं आपसे एक बात पूछ सकती हूं।” दीपिका की बात के जवाब में दीपक कहते हैं कि पूछिए।
दीपिका ने दीपक से पूछा- ”सोमी और आपके बीच क्या है? सच में पसंद करते हो या फिर टीवी के लिए।” दीपिका की बात का जवाब देते हुए दीपक ने कहा, ”मुझे सोमी अच्छी लगती है। हमारे यहां टीवी के लिए कोई पसंद नहीं करता है। सच में पसंद है। शो के बाद घरवालों (सबा) से एक बार बात कर कोशिश करुंगा।” इसी दौरान करणवीर बोहरा कैप्टनसी टास्क की घोषणा करते हैं। करणवीर बताते हैं कि कैप्टनसी टास्क को ब्रेकिंग न्यूज कहा जाएगा। एक न्यूज एंकर सनसनीखेज खबर सुनाएगा। दीपक और सुरभि रिपोर्टर होंगे और एंकर तक खबर को पहुंचाएंगे। इस टास्क को जीतकर सुरभि राणा घर की नई कैप्टन बनती हैं।