BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 में टर्न्स एंड ट्विस्ट के कारण दर्शकों का उत्साह बरकरार है। दर्शकों को और ज्यादा एंटरटेनमेंट देने के लिए दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है। दीपक ठाकुर और श्रीसंत के बीच होने वाली बहस और लड़ाई भी लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इसी बीच ऐसा लगता है कि दीपक के घर में मौजूद एक फीमेल कंटेस्टेंट से दिल के तार जुड़ने लगे हैं हालांकि जब इस बात का ज्रिक घरवालों के बीच हुआ तो बेहद मजेदार जवाब मिला।

दरअसल शो में दीपक ठाकुर और सोमी को ज्यादातर बहस करते हुए बही नजर आते थे। हालांकि बीते कुछ समय से सोमी और दीपक से बीच लड़ाई नहीं बल्कि दोस्ती बढ़ती हुई दिखाई दी। इस बात को लेकर घरवाले दीपक को टीस करना भी शुरु कर दिया था। सुरभि ने दीपक से अपने प्यार को जताते के लिए भी कहा था। हालांकि कुछ समय के बाद ही दीपक का दिल टूट गया जब सोमी ने उन्हें अपना दोस्त बताया।

बाद में मेघा और दीपिका के बीच खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली और दोनों गेम में आगे बढ़ने के लिए रणनीति बनाते हुए दिखाई पड़ीं। हालांकि बाद में रोमिल, सुरभि और सोमी को इस बात का भी अंदाजा हो गया था कि आखिर दीपिका और मेघा के बीच दोस्ती क्यों बढ़ रही है। उर्वशी भी दीपक के साथ अपनी बिगड़ी बात को मनाने की कोशिश करते हुए दिखाई पड़ी हालांकि दीपक ने उर्वशी से बात करने से इंकार कर दिया।

दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए बाद में बिग बॉस ने घरवालों को रैकिंग टास्क दिया। जिसमें सभी घरवालों को आपसी सहमति से योग्य कंटेस्टेंट्स को 1 से लेकर 9 नंबर तक तक की रैंक देना था। बहसबाजी और लड़ाई-झगड़े के बाद आखिर घर वाले इस टास्क को पूरा करने में सफल रहे।

दोस्त के साथ ताज महल का दीदार करने पहुंचीं सुष्मिता सेन, जानिए कौन है ये मिस्ट्री बॉय

https://www.jansatta.com/entertainment/