BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 में टर्न्स एंड ट्विस्ट के कारण दर्शकों का उत्साह बरकरार है। दर्शकों को और ज्यादा एंटरटेनमेंट देने के लिए दो नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है। दीपक ठाकुर और श्रीसंत के बीच होने वाली बहस और लड़ाई भी लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इसी बीच ऐसा लगता है कि दीपक के घर में मौजूद एक फीमेल कंटेस्टेंट से दिल के तार जुड़ने लगे हैं हालांकि जब इस बात का ज्रिक घरवालों के बीच हुआ तो बेहद मजेदार जवाब मिला।
दरअसल शो में दीपक ठाकुर और सोमी को ज्यादातर बहस करते हुए बही नजर आते थे। हालांकि बीते कुछ समय से सोमी और दीपक से बीच लड़ाई नहीं बल्कि दोस्ती बढ़ती हुई दिखाई दी। इस बात को लेकर घरवाले दीपक को टीस करना भी शुरु कर दिया था। सुरभि ने दीपक से अपने प्यार को जताते के लिए भी कहा था। हालांकि कुछ समय के बाद ही दीपक का दिल टूट गया जब सोमी ने उन्हें अपना दोस्त बताया।
.@BiggBoss ne diya ghar se beghar hone ke nominations ko ek twist. Kya hoga iska anjaam? Dekhiye aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/EvULCndPLH
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2018
बाद में मेघा और दीपिका के बीच खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली और दोनों गेम में आगे बढ़ने के लिए रणनीति बनाते हुए दिखाई पड़ीं। हालांकि बाद में रोमिल, सुरभि और सोमी को इस बात का भी अंदाजा हो गया था कि आखिर दीपिका और मेघा के बीच दोस्ती क्यों बढ़ रही है। उर्वशी भी दीपक के साथ अपनी बिगड़ी बात को मनाने की कोशिश करते हुए दिखाई पड़ी हालांकि दीपक ने उर्वशी से बात करने से इंकार कर दिया।
Kaun hoga number 1 aur kaun reh jaayega peeche? Dekhiye gharwale kisko karenge nominate iss anokhe task ke zariye. #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/i46u8B8pt5
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2018
दर्शकों का उत्साह बनाए रखने के लिए बाद में बिग बॉस ने घरवालों को रैकिंग टास्क दिया। जिसमें सभी घरवालों को आपसी सहमति से योग्य कंटेस्टेंट्स को 1 से लेकर 9 नंबर तक तक की रैंक देना था। बहसबाजी और लड़ाई-झगड़े के बाद आखिर घर वाले इस टास्क को पूरा करने में सफल रहे।
