BIGG BOSS 12: बिग बॉस 12 का रविवार का एपिसोड दर्शकों और शो के कंटेस्टेंट्स के लिए बेहद खास रहा। फैमिली वीक के चलते कंटेस्टेंट्स से मिलने के लिए उनके घरवाले आ रहे हैं। 9 दिसंबर के एपिसोड में दीपक ठाकुर, सुरभि राणा, करणवीर बोहरा, श्रीसंत, रोहित सुचांती के घरवालों की बिग बॉस हाउस में एंट्री हुई। दर्शकों का ध्यान सबसे ज्यादा दीपक ठाकुर के पिता ने अपनी ओर खींचा। दऱअसल दीपक के पिता ने सोमी खान से कहा वह अपने बेटे की शादी उनसे नहीं कर सकते हैं।

दीपक के पिता बिग बॉस के मुख्य द्वार से घर पर आए और बेटे दीपक से मुलाकात की। इस दौरान बिग बॉस ने दीपक को फ्रीज किया हुआ था जिसके कारण वह हिल-डुल नहीं सकते थे। दीपक ने सोमी से मिलने का अपने पिता से इशारा किया। जिस पर दीपक के पिता ने सोमी के पास जाकर कहा, ”आप और दीपक बहुत अच्छे मित्र हैं, लेकिन हम ब्याह नहीं कर सकते हैं।” दीपक के पिता की इस बात को लेकर घरवालों ने भी सोमी और दीपक की चुटकी ली। वहीं श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी को देखकर भावुक हो गए और अपने आंसुओं को नहीं रोक सके। श्रीसंत की पत्नी संग उनके दोनों बच्चे (बेटी और बेटा) भी बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी।

दीपक ठाकुर अपने पिता के संग।

भुवनेश्वरी ने सुरभि राणा को अपशब्दों और विवादित बातों को बोलने के लिए जमकर क्लास लगाई। वहीं करणवीर बोहरा की पत्नी टीजे भी दोनों बच्चियों संग अपने पति से मिलने के लिए आई थीं। जबकि रोहित सुचांती अपनी मां को देखकर इमोशनल हो गए। रोहित की मां ने दीपिका और श्रीसंत की तारीफ की और दोनों को रोहित का साथ देने के लिए भी कहा। आने वाले एपिसोड में दीपिका कक्कड़ के पति शोएब घर में दाखिल होंगे। जबकि सोमी खान की बहन सबा खान और रोमिल की पत्नी की भी घर में एंट्री होगी।

Forbes India’s 2018: पहले नंबर पर सलमान तो टॉप 10 से भी बाहर हुए शाहरुख, दीपिका टॉप-5 में पहुंचने वाली पहली महिला