Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 में दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए सलमान खान ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आए हैं। दरअसल इस हफ्ते घर से किसी भी सदस्य को बेघर नहीं किया गया है। सलमान खान ने वीकेंड का वॉर एपिसोड में ऐलान किया कि सभी नॉमिनेटेड सदस्यों में से अगले हफ्ते की वोटिंग के आधार पर ही शो से बाहर जाएगा। इन सब के बीच शो के एक प्रोमो वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में चोरी कर दीपक ठाकुर और रोहित सुचांती मालामाल बन जाते हैं और घरवालों को कंगाल कर देते हैं।
दरअसल रोहित और दीपक घर की खाने-पीने की चीजों को चुराकर एक जगह पर छिपा देते हैं। जिसके चलते घर के बाकि सदस्यों को काफी दिक्कत होती है। वीडियो में दीपिका श्रीसंत से पूछती हुई नजर आ रही हैं कि आप चाय क्यों नहीं पी रहे हैं? जवाब में श्रीसंत कहते हैं कि दूध नहीं है चोरी करके रखते हैं। वहीं दूसरी ओर दीपक और रोहित चोरी से दूध को अपने सिपर (पानी की बोतल) में भरते हुए नजर आ रहे हैं।
.@imrohitsuchanti aur #DeepakThakur kar rahe hain maze ghar ka ration chori karke! Kya yeh daav padega unhi par bhaari? Watch the craziness unfold tonight at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/CgOu2TSm6s
— ColorsTV (@ColorsTV) December 3, 2018
मेघा भी घरवालों से शुगर मांगते हुए नजर आ रही हैं। मेघा ने कहा, ”किसी के पास शक्कर है तो दे दो। यहां पर चाय पीने के लिए भी लोगों से भीख मांगनी पड़ती है।” वहीं दीपक और रोहित अपने कप मजे से चाय बनाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि दीपक और रोहित की चोरी उस वक्त खुल जाती है जब दीपिका उन्हें सामान चोरी से निकालते हुए देख लेती हैं। जिसके बाद दीपक और रोहित बाथरूम में छिप जाते हैं। वीडियो को दीपक और रोहित के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों टास्क किंग है और जब दोनों एक साथ आते हैं तो निखर कर आते हैं। बता दें कि घर से बेघर होने के लिए दीपक ठाकुर, जसलीन मथारू, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत और मेघा धड़े नॉमिनेटेड हैं।
