Bigg Boss 12 : मशहूर टीवी शो ‘इश्कबाज’ की कलाकार और बिग बॉस सीजन 12 की कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में वो सपना चौधरी के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। बिग बॉस सीजन 12 में सृष्टि रोडे बतौर सेलेब केंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। सृष्टि का जो वीडियो वायरल हुआ है वो किसी पार्टी का है। इस पार्टी में सृष्टि मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस कर रही है।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो इसी साल जुलाई के महीने का है। सृष्टि ने अपना एक्टिंग डेब्यू स्टार वन के सीरियल ‘ये इश्क हाय’ से किया था। इसमें उन्होंने छोटे शहर की एक महत्वाकांक्षी लड़की बबली का रोल निभाया था। सृष्टि ने दो महीने पहले एक्टर मनीष नागदेव से सगाई की थी। बिग बॉस के इस सीजन में सृष्टि सिंगल सेलेब प्रतिभागी के तौर पर घर के अंदर नजर आएंगी।
सृष्टि के इस वीडियो में उनके मंगेतर मनीष भी नजर आ रहे हैं। सृष्टि और मनीष का यह डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है। आपको बता दें कि वैसे तो सृष्टि रोडे को धारावाहिक इश्कबाज से फेम मिला था लेकिन उन्होंने ‘पुनर्विवाह- एक नई उम्मीद’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘हेलो प्रतिभा’, ‘मोही’, ‘चलती का नाम गाड़ी जैसी धारावाहिकों में भी काम किया है।