Bigg Boss 12: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो में घर-सदस्यों के बीच होने वाली गरमा-गरमी लोगों का ध्यान खींच रही है। हालांकि श्रीसंत शो के शुरू होने के एक-दो दिन बाद से ही बहस और लड़ाई करने के कारण चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले श्रीसंत ने कॉमनर जोड़ी सबा-सोमी से जमकर बहस की थी और अब उनकी बहस हुई है नेहा पेंडसे से। दरअसल एक टास्क के दौरान श्रीसंत फिर से बगावत पर उतर आते हैं।
दरअसल माजरा कुछ यूं है कि बिग बॉस के घर में ये हैं मोहब्बतें एक्टर करण पटेल घर-सदस्यों के लिए एक टास्क लेकर पहुंचते हैं। इस टास्क में सभी घरवालों को अपनी-अपनी एक क्वालिटी किसी अन्य कंटेस्टेंट को डोनेट करनी है। जब करण नेहा ने पूछते हैं कि वे अपनी कौन से अच्छाई को और किसे डोनेट करना चाहती हैं? जिसपर नेहा ने कहा, मानसिक क्षमता और मैं यह श्रीसंत को देना चाहती हूं। जिसके बाद श्रीसंत और नेहा के बीच बहस होती है।
.@sreesanth36 ne phir ek baar ki #BiggBoss12 ke ghar me bagawat! Catch all the drama tonight in #WeekendKaVaar with @BeingSalmanKhan at 9 PM. #BB12 @TheKaranPatel @NehhaPendse @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/GIvlz13Vdw
— COLORS (@ColorsTV) September 30, 2018
करण इस बात को लेकर श्रीसंत से कहते हैं, ”आप किसी इंसान का प्वाइंट ऑफ व्यू कैसे बदल सकते हैं?” जिस पर श्रीसंत कहते हैं, ”मैं इसे क्यों स्वीकार करूं।” इसके बाद श्रीसंत अन्य घरवालों से कहते नजर आते हैं कि ये उनका घर है कोई भी आकर उनसे कुछ बोलेगा तो वे क्यों स्वीकार करेंगे। यह एपिसोड आज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। बता दें कि नेहा और दीपिका कक्कड़ पहले भी श्रीसंत को लेकर आपस में चर्चा कर चुकी हैं। नेहा का कहना था कि वे सिर्फ अपनी सुनते हैं, बार-बार समझाने के बाद भी वे लड़कियों की बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। जिस पर दीपिका ने नेहा को श्रीसंत से दूरी बनाने की बात कही थी।