बिग बॉस सीजन 12 में घरवालों के बीच बहस और झगड़े शुरू हो चुके हैं। बीते मंगलवार के एपिसोड में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को नए सीजन का दूसरा लग्जरी बजट टास्क दिया था। समुद्री लुटेरे टास्क में घरवालों के बीच जमकर बहस हुई। जोड़ीदारों और सिंगल्स में किसी एक कंटेस्टेंट को कुर्सी पर बैठना था। जिसे विरोधी सरेंडर करने तक टॉर्चर करते। टास्क के दौरान श्रीसंत ने अपने विरोधियों पर कुछ इस तरह हमला बोला कि उन्हें कुत्ते तक कह दिया।

इस लग्जरी बजट टास्क को सिंगल कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। वहीं दूसरी ओर सौरभ और दीपक आपस में झगड़ते नजर आए। दीपक ने टास्क में करणवीर का साथ देते हुए कहा कि वे सांस नहीं ले पा रहे हैं। हम सभी को एक हद में रहकर रहम दिखाते हुए टास्क पूरा करना चाहिए। दीपक की बात का विरोध जोड़ीदार रौशमी ने किया।

टास्क के दौरान सभी घरवाले आपा खोते हुए विरोधियों को खूब बुरा-भला कहते हुए नजर आए। वहीं दूसरी ओर श्रीसंत काफी भावुक नजर आए। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे थे। इसके पहले भी वे अपने परिवार वालों की याद में आंसू बहा चुके हैं।

दीपक और सौरभ भी किचन में काम को लेकर आपस में झगड़ा करते हुए नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि बाद में उर्वशी दीपक को पकड़कर बाहर ले गईं जिसके बाद विवाद शांत हुआ। आज के एपिसोड में सिंगल्स को लग्जरी बजट टास्क दिया जाएगा। जिसमें वे जोड़ीदारों को टॉर्चर करते हुए नजर आएंगे। बिग बॉस शो सोमवार से रविवार रात 9 बजे प्रसारित किया जा रहा है।

‘मर्द को दर्द नही होता’ में दिखा सलमान की को-स्टार के बेटे अभिमन्यु का हुनर, लुक्स-बॉडी ने मचाया धमाल

https://www.jansatta.com/entertainment/