BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। शो में धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के असली रूप सामने आ रहे हैं। शिवाशीष और सौरभ पटेल की जोड़ी भी अपनी समझदारी और गेम प्लान से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शिवाशीष अक्सर छोटी बातों पर भी भड़कते हुए देखे जा चुके हैं जबकि उनके जोड़ीदार सौरभ का स्वभाव शांत है। लेकिन बीते गुरूवार के एपिसोड में शिवाशीष ने ऐसी हरकत की जिसे देखने के बाद कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए। दरअसल शिवाशीष घर की कुछ फीमेल सदस्यों के सामने ही टॉयलेट करने लगे।
दरअसल माजरा कुछ ऐसा है बिग बॉस की ओर से घरवालों को कैप्टनसी टास्क मिला था। एक टास्क के अंत तक सबा-सोमी, शिवाशीष-सौरभ और रोमिल-सुरभि की जोड़ी पहुंची। इन तीनों ही जोड़ियों में से अब किसी एक को दूसरे राउंड में परफॉर्म करना था। दूसरे राउंड के लिए सोमी, शिवाशीष और सुरभि मैदान में उतरे। इस टास्क में कैप्टनसी की ट्राफी को पकड़ कर रखना था। तीन में से एक सदस्य जो इस ट्राफी को सबसे ज्यादा देर कर पकड़ कर रखता उस जोड़ी को कैप्टनसी मिल जाती।

सोमी, शिवाशीष और सौरभ ट्राफी को पकड़ कर कुछ घंटों तक बैठते हैं। इसके बाद अन्य दो दावेदारों से शिवाशीष वाशरूम जाने की बात कहते हैं। शिवाशीष के साथ सोमी और सुरभि भी उस ट्राफी को पकड़कर बाथरूम तक जाती हैं। ट्राफी पकड़ कर ही शिवाशीष बाथरूम के अंदर जाते हैं जबकि सोमी और सुरभि दरवाजे के पास खड़ी रहती हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए करणवीर बोहरा, श्रीसंत, सृष्टि रोडे और अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी नॉमिनेट है।
