BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 में अब माहौल प्यार भरा होने लगा है। कहा जा रहा है कि कॉमनर जोड़ियों के शिवाशीष मिश्रा और कृति वर्मा इस सीजन के पहले कपल हो सकते हैं। बिग बॉस के वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शिवाशीष और कृति को नॉटी होते देखा जा सकता है। कृति शिवाशीष को छेड़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं शिवाशीष भी कृति को वर्कऑउट के वक्त परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीकेंड एपिसोड ( बीते रविवार) में भी सलमान खान ने दोनों के बीच पनप रही मोहब्बत का जिक्र किया था। हालांकि उस वक्त शिवाशीष और कृति ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताकर बात खत्म कर दी थी। दरअसल सोमवार को प्रसारित हुए एपिसोड में कृति ने शिवाशीष को तंग करने के लिए उन्हें पूल में धक्का दे दिया जिसके कारण उनका माइक गीला हो गया। इस बात को लेकर घर के कुछ सदस्य कृति को डरा देते हैं जिसके लिए कृति शिवाशीष ने माफी मांगते हुए नजर आती आईं। हालांकि शिवाशीष इस बात को लेकर कृति से खासा नाराज नहीं दिखे।

बिग बॉस सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स

वर्कऑउट के दौरान जब कृति और शिवाशीष आपस में बात कर रहे थे तब बिग बॉस दोनों को माइक पहनने का निर्देश देते हैं। बिग बॉस के निर्देश को सुनने के बाद कृति हंसते हुए कहती हैं, ”हमारी बातों पर बिग बॉस की नजर है।” उम्मीज की जा रही है कि यह दोनों इस साल का पहला कपल बन सकता है। पिछले साल बंदगी और पुनीश बिग बॉस के घर में कपल बने थे और दोनों खेल में काफी आगे तक गए थे। पुनीश और बंदगी दोनों को ही कॉमनर के तौर पर बिग बॉस सीजन 11 में एंट्री मिली थी।

गाउन पहन अंबानी की पार्टी में पहुंची ‘धड़क’ एक्ट्रेस, ब्लैक ड्रेस में देखें जाह्नवी का जलवा

https://www.jansatta.com/entertainment/