बिग बॉस सीजन 12 का दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है घर के सदस्यों का असली रूप सामने आ रहा है। शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं जिन्हें देखने के लिए लोगों को रात के 9 बजने का इंतजार रहता है। उन लोगों की लिस्ट में एक नाम अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का भी शामिल है। जसलीन और अनूप के गेम को दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक खबर आग की तरह फैल रही है कि जसलीन से ब्रेकअप के बाद अनूप शो छोड़ देंगे। और उनका बिग बॉस के घर से बेघर होना पहले से ही तय था।
अनूप जलोटा के घर से बेघर होने वाले इस खबर में कितनी सच्चाई है यह बात जसलीन और अनूप जलोटा ही जानते होंगे। हालांकि आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर में अनूप जलोटा के एक लाइव कॉन्सर्ट का जिक्र किया गया है। खास बात यह है कि कॉन्सर्ट 27 अक्टूबर को अमेरिका के कैलिफोर्निया में होने वाला है। इसके चलते अनूप जलोटा को 27 अक्टूबर से पहले बिग बॉस शो से बाहर आना होगा।
अनूप जलोटा ने बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने से पहले एक इंटरव्यू में कहा था, मैं एक महीने के लिए ही बिग बॉस शो का हिस्सा बनना चाहता हूं। मेरे कई लाइव कॉन्सर्ट लाइन में हैं। इसलिए मैं चाहता हूं बिग बॉस में जल्द बाहर आने की इजाजत दें। बता दें कि अनूप जसलीन से अलग होने का ऐलान खुद घर के सदस्यों के सामने कर चुके हैं।
अनूप ने कहा, ”नॉमिनेशन टास्क में जसलीन ने मुझे ज्यादा अपने कपड़ो के लिए प्यार दिखाया इस बात से मुझे दुख पहुंचा है और मैं अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता।” इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हुए वे सृष्टि रोडे, करणवीर बोहरा, श्रीसंत और अनूप जलोटा और जसलीन की जोड़ी है।