Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 का पहला एलिमिनेशन हो चुका है। जिसमें कृति-रोशमी की जोड़ी घर से बेघर हो गई है। शनिवार को प्रसारित हुए वीकेंड के वॉर एपिसोड में सलमान खान ने इस बात की घोषणा कर दी थी। कृति-रोशमी की जोड़ी ही घर की पहली कप्तान थी हालांकि नियमों के उल्लघंन के चलते बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया था। अब घर से बाहर आने के बाद कृति ने एक ताजा इंटरव्यू में करणवीर बोहरा की ओर से धोखा मिलने की बात कही है।

कृति से सवाल किया गया कि उन्हें करणवीर बोहरा ने भी नॉमिनेट किया और कहा था कि आपने नॉमिनेशन की प्लानिंग की थी। क्या आपको लगता है कि उन्होंने आपको धोखा दिया?  कृति ने कहा, ”सभी घर-सदस्य नॉमिनेशन्स को लेकर आपस में बातचीत किया करते थे। मैं एक दोस्त होने के नाते करणवीर के पास गई थी। मेरे पास कोई भी सदस्य नॉमिनेशन के बारे में बातचीत करने के लिए आता तो मेरी कोशिश होती कि उसकी बात मेरे तक ही रहे। यदि करणवीर को लगता था कि यह गलत है तो उन्हें मुझे वहीं पर रोक देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने इस बात का बहाना बना कर मुझे नॉमिनेट कर धोखा दिया है।”

कृति वर्मा।

बता दें कि रॉमिल और निर्मल की जोड़ी भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है। शो में इस बार मुकाबला सिंगल्स वर्सेज जोड़ियों के बीच है। सिंगल्स में सेलिब्रिटीज हैं तो वहीं जोड़ियों में कॉमनर। शो में दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, करणवीर बोहरा,सृष्टि रोडे और नेहा पेंडसे ने सिंगल्स में एंट्री ली है। जबकि कॉमनर में दीपक-उर्वशी, अनूप जलोटा- जसलीन मथारू, सबा-सोमी, निर्मल- रॉमिल और शिवाशीष-सौरभ पटेल की जोड़ी है।

 

गाउन पहन अंबानी की पार्टी में पहुंची ‘धड़क’ एक्ट्रेस, ब्लैक ड्रेस में देखें जाह्नवी का जलवा