Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हर बार की तरह इसबार का सीजन भी ड्रामा, एंटरटेनमेंट और नौटंकी से भरपूर है। कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली झड़प और बहस लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। बीते शनिवार को कॉमनर कृति-रौशमी की जोड़ी घर से बेघर हो गई। खास बात यह है कि पिछले दिनों कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा और कृति-रौशमी लव ट्रायंगल को लेकर चर्चा में रहे थे। लोग ऐसे कयास लगा रहे थे कि कृति और शिवाशीष इस सीजन के पहले कपल बन सकते हैं। हालांकि अब घर से बाहर आने के बाद कृति और रौशमी ने शिवाशीष के साथ रिश्ते का सच बताया है।
एक ताजा इंटरव्यू में कृति से शिवाशीष को लेकर सवाल किया गया। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कृति ने कहा, ”हम असलियत में केवल दोस्त ही हैं। लव ट्रायंगल के साइड को छोड़िए, यहां पर कोई प्यार नहीं है। यह केवल एक सच्ची दोस्ती है।” कृति ने आगे कहा, ”वह मेरा एक ईमानदार और सच्चा दोस्त है जो हम सब की बहुत केयर करता है। वह जल्दी ही लोगों से घुल-मिल जाता है जिसके कारण लोगों ने उसे टीस किया। लेकिन हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। लेकिन वह घर के अंदर हमारा पहला दोस्त था तो बेशक वह स्पेशल है।”
https://www.instagram.com/p/BoVfYrinqa-/?
https://www.instagram.com/p/BoVfoRyHp3G/?
जब कृति से सवाल किया गया कि उन्हें क्या लगता है बिग बॉस का शो का विजेता कौन होगा? कृति ने शिवाशीष का ही नाम लिया। कृति ने कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वे चाहती हैं कि दीपक और उर्वशी इस शो को जीतें। बता दें कि बीते सप्ताह कृति और रौशमी ने बतौर कैप्टन घर के कई नियमों का उल्लघंन किया था जिसके बाद बिग बॉस ने दोनों को घर से बेघर होने के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया था। वीकेंड के वॉर में सलमान ने बताया कि कृति और रौशमी को जनता की ओर से सबसे कम वोट दिए गए हैं यही कारण है कि उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर आना पड़ा।
