BIGG BOSS 12: बिग बॉस का नया सीजन बीते रविवार से शुरू हो चुका है। हर सीजन की तरह इस बार बिग बॉस 12 में भी दर्शकों को खूब मनोरंजन मिल रहा है। बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाले मशहूर भजन गायक की जोड़ीदार जसलीन भाथरू के रिश्ते के बारे में पता चला तो दर्शक हैरान रह गए। बिग बॉस के घर में जसलीन और अनूप के रिश्ते की चर्चा हो रही है। वहीं अब जसलीन के पिता ने दोनों के रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है। जसलीन के पिता का कहना है कि वे बेटी की हरकत से हैरान हैं।

ताजा इंटरव्यू के दौरान जसलीन के पिता केसर ने कहा, ”मैं ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान नहीं हूं। वह एक प्रशिक्षित सिंगर है और कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दे चुकी है। हम एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं और मेरी बेटी पहले से ही इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है। इसलिए किसी भी चीप पब्लिसिटी स्टंट का कोई मतलब नहीं बनता है।” जब जसलीन के पिता से बेटी के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह का कमेंट करने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ”इस खबर से मैं और मेरा पूरा परिवार हैरान हैं। हालांकि जब तक उससे मिल नहीं लेता मैं उसकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता। वह अभी बिग बॉस के घर में है और मैं चाहता हूं कि वह सकारात्मकता के साथ शो को जीते।” केसर ने अपनी बेटी जसलीन का बचाव करने की भी कोशिश की। उनका कहना है कि उनकी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है उसकी आलोचना की जाए। उन्होंने कहा, ”अन्य कंटेस्टेंट्स भी ऐसे हैं जिनका विवादित पास्ट है। मैं उसे (जसलीन) शो के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। वह समाज के लिए एक प्रेरणा है।”

BIGG BOSS 12 में गर्लफ्रेंड जसलीन संग अनूप जलोटा को देख यूं मजे ले रहे लोग

https://www.jansatta.com/entertainment/