BIGG BOSS 12: ‘बिग बॉस सीजन 12’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। घर के सदस्यों के बीच होने वाली तकरार और गपशप लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस सीजन की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का भी नाम शामिल है। दर्शक को दोनों के बीच होने वाली खट्टी-मीठी नोकझोंक भा रही है। बीते रविवार के एपिसोड में जसलीन अपने जोड़ीदार को बोल्ड अदाओं से लुभाने की कोशिश करते हुए दिखाई पड़ी हालांकि अनूप जलोटा पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
दरअसल बिग बॉस के घर पर बीते रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचीं। भारती से घरवालों के साथ जमकर मस्ती की और उनके एक टैलेंट को दुनिया से परिचय कराया। पहले तो भारती ने अनूप जलोटा और दीपक के बीच संगीत संग्राम कराया। इसके बाद नेहा पेंडसे ने अपने पोल डांस से दर्शकों और घर के सदस्यों को दिल जीतने की कोशिश की। इसके बाद भारती ने अनूप जलोटा और जसलीन को एक टास्क दिया। जिसमें अनूप जलोटा और पोल बनना था और जसलीन को डांस करना था।
पोल डांस करते वक्त जसलीन ने अनूप जलोटा को लुभाने की पूरी कोशिश की लेकिन पोल बने अनूप जलोटा टस से मस नहीं हुए। अनूप के एक्सप्रेशन्स को देखकर घरवालों ने अनूप जलोटा और जसलीन की टांग भी खिंची। अनूप और जसलीन का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। फैन्स वीडियो को देखने के बाद शेयर किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। बता दें कि इस हफ्ते अनूप जलोटा ने घर से विदाई ली है। हालांकि वे बिग बॉस घर से बेघर नहीं हुए हैं बिग बॉस ने उन्हें सीक्रेट रूम में रखा है।
