BIGG BOSS 12: ‘बिग बॉस 12′ में घरवालों के बीच बहस और झगड़ा होना शुरू हो चुका है। इस बार जोड़ियों और सिंगल्स के बीच लड़ाई हो रही है। जोड़ियां इस वक्त बड़ी समझदारी के साथ गेम खेल रही हैं तो सिंगल्स भी खेल में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इन सबके बीच अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी सबसे बेहतर ढंग से गेम खेल रही है। अनूप जलोटा तो बेहद कम ही फुटेज में आते हैं लेकिन जब भी आते हैं दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। बीते कल के एपिसोड में अनूप जलोटा ने जसलीन के लिए ऐसा गाना तैयार किया जिसे सुनकर कोई हंस-हंसकर लोट पोट हो जाएगा।
अनूप जलोटा रसोई में बैठे लहसुन छील रहे थे और जसलीन खाना बना रही थीं। घर का माहौल काफी खुशनुमा था और सभी घरवाले मौज-मस्ती कर रहे थे। तभी अनूप जलोटा भी मस्ती के मूड में आ गए। अनूप जलोटा ने सुपरहिट गाना ‘जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे’ को थोड़ा बदलाव कर गाया ‘जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे, तुम टमाटर को अगर प्याज कहो तो प्याज कहेंगे’ अनूप का गाना सुनकर जसलीन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
अनूप जलोटा ने अपनी जोड़ीदार जसलीन का दिल जीता बल्कि गायिकी से दर्शकों का भी दिल जीता। बता दें कि वीकेंड का वॉर में अनूप जलोटा को टॉर्चर रूम में भेजा गया था। सलमान खान ने अनूप जलोटा से इस बात के लिए माफी भी मांगी थी। अनूप जलोटा बेहद सूझबूझ और समझदारी के साथ गेम में आगे बढ़ रहे हैं और टीआरपी बटोर रहे हैं। बता दें कि इस बार शो की थीम विचित्र जोड़ी है। जोड़ियों में रोमिल-निर्मल, सबा-सोमी, दीपक-उर्वशी, शिवाशीष-सौरभ पटेल, कृति- रौशमी और अनूप जलोटा की एंट्री बिग बॉस 12 में हुई है। जबकि सेलिब्रेटी सिंगल्स में दीपिका कक्कड़, नेहा पेंडसे, सृष्टि रोडे, श्रीसंत और करणवीर बोहरा की बिग बॉस हाउस में एंट्री हुई है।