BIGG BOSS 12: बिग बॉस 12 में अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के संग एंट्री मारने वाले अनूप जलोटा ने अब उससे अलग होने का फैसला कर लिया है। इस बात का खुलासा खुद अनूप जलोटा एक वीडियो में करते हैं। दोनों के रिश्ते में कड़वाहट लाता है बिग बॉस की ओर से मिला नॉमिनेशन टॉस्क। जिसमें सिंगल्स को जोड़ियों में से किसी एक को किडनैप करना होता है। किडनैपर अपनी कोई भी शर्त जोड़ियों से पूरी करा सकते हैं। सिंगल्स की डिमांड को पूरी कर जोड़ीदार अपने साथ को नॉमिनेशन से बचा सकता है और शर्त न पूरी करने पर सिंगल्स नॉमिनेशन को लेकर सुरक्षित हो जाएंगे।
टास्क में किडनैपर बनीं दीपिका और नेहा जसलीन और अनूप की जोड़ी में से अनूप को किडनैप कर लेती हैं और उन्हें रिहा करने के लिए जसलीन से अपने कपड़े, मेकअप के सामान और बाल कटवाने की डिमांड रख देती हैं। जसलीन दीपिका की इन शर्तों को मानने से इंकार कर देती हैं। अनूप जलोटा इस बात से काफी अपसेट हो जाते हैं। जसलीन कहती दिखती हैं, ”अनूप जी मेरे लिए अहमियत रखते हैं, लेकिन कपड़े और मेकअप भी उतनी ही अहमियत रखते हैं। ”
Kya @anupjalota aur #JasleenMatharu ki ye anokhi kahaani reh jayegi adhuri? Kya #BB12 ke ghar mein toot jayenge yeh do dil? Janne ke liye dekhte rahiye #BiggBoss12. pic.twitter.com/Fl0maQTbUX
— ColorsTV (@ColorsTV) October 1, 2018
जसलीन के इस बर्ताव को देखकर अनूप जलोटा कहते हैं कि वह शो में अपनी गर्लफ्रेंड की जिद की वजह से आए और यदि वह अपने कपड़ों और मेकअप के सामान का मोह नहीं छोड़ सकतीं तो इस रिलेशनशिप को और आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। वह घर के अन्य सदस्यों के सामने कहते हैं, ”मैं अब अकेला हूं और यह जोड़ी तोड़ रहा हूं। इस तरह के टास्क में इंसान की गहराई पता लगती है और यदि यह टास्क मुझे दिया गया होता तो मैं अपने सारे कपड़े लाकर रख देता। टास्क में कपड़े ही तो देते थे तो कोई जान थोड़े ही देनी थी।” अनूप जलोटा ने जसलीन से कहा, ”मेरा फैसला अडिग है। इसे कोई नहीं बदल सकता न तुम और न ही तुम्हारा कोई दोस्त।”
[bc_video video_id=”5843260391001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
#SourabhPatel kar rahe hain convince #JasleenMatharu ko! Will she give away her clothes, hair and makeup? Find out now. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/Y5jBGA8vjK
— ColorsTV (@ColorsTV) October 1, 2018
