BIGG BOSS 12: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में होने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सीक्रेट रूम से घरवालों के सभी राज को जानने के बाद श्रीसंत और अनूप जलोटा एक बार फिर से घर में एंट्री लेने वाले हैं। शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो वीडियो में पहले से अनूप जलोटा और श्रीसंत का बर्ताव बदला हुआ नजर आ रहा है। दरअसल घर में वापस आते ही अनूप जलोटा अपनी जोड़ीदार जसलीन मथारू पर बिफर पड़े। अनूप जसलीन से कहते हैं कि अब तुमसे भी डरने लगा हूं। दर्शक अनूप जलोटा और श्रीसंत की आज होने वाली रिएंट्री को लेकर खासा उत्साहित हैं।

सीक्रेट रूम में रहे अनूप जलोटा को जसलीन और शिवाशीष के बीच की नजदीकियां पसंद नहीं आईं। यही कारण है कि घर में वापस आते ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे अब जसलीन के साथ नहीं है। अनूप ने कहा कि अब वे जसलीन से भी कंटेस्टेंट के तौर पर मुकाबला करेंगे। वीडियो में देख सकते हैं कि अनूप जलोटा ने घर पर घुसते ही जसलीन से कहा, ”तुम बहुत वीक हो गई हो। तुम फैशन परेड में लगी हो।” अनूप जलोटा की इन बातों को सुनकर जसलीन का चेहरा उतर जाता है।

वहीं दूसरी ओर श्रीसंत भी दीपिका के साथ कैजुअल बर्ताव करते हैं। श्रीसंत का यह रूप देखकर दीपिका हैरान रह जाती हैं। आज के एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा जब जोड़ियों और सिंगल्स के बीच होगा बड़ा ब्रेकअप। बता दें कि इस हफ्ते नेहा पेंडसे को सबसे कम वोट मिलने के कारण घर से बेघर कर दिया गया है।

PHOTOS: अपने संगीत में जमकर नाचे युविका-प्रिंस, देखें शादी की रस्म में टीवी स्टार्स की ग्रैंड मस्ती