बिग बॉस के घर में कैप्टंसी टास्क के लिए ‘सीक्रेट रिवीलिंग टास्क’ खेला जा रहा है। मुकाबला दीपक ठाकुर और शिवाशीष के बीच में होता है। ‘बिग बॉस 12’ में दीपक और शिवाशीष को कैप्टंसी जंग के दौरान एक अहम टास्क दिया जाता है। सीक्रेट रिवीलिंग टास्क में बिग बॉस घर के सदस्यों के ऐसे-ऐसे राज उजागर होते हैं सामने आने के बाद घरवाले हैरान होते हैं या खूब हंसते हैं। दीपक को मदद करते हुए सुरभि उनके साथ अपना एक सीक्रेट शेयर करती हैं। सुरभि दीपक से कहती हैं कि कॉलेज के वक्त में उनके दो ब्वॉयफ्रेंड्स थे। इसके अलावा श्रीसंत दीपक के साथ टास्क को लेकर अपनी अलग सेटिंग बिठाते नजर आते हैं।
श्रीसंत दीपक से कहते हैं कि वह प्यार से जुड़ा कुछ बताएंगे। दीपक कहते हैं प्यार से जुड़ा तो बहुत लोगों के पास कुछ न कुछ होगा। ऐसे में श्रीसंत दीपक से कहते हैं कि वह उस वह श्रीसंत की तरफ देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा। श्रीसंत दीपक को समझाते हैं और हिंट देते हुए कहते हैं कि जब उनके सीक्रेट की बारी आएगी तो वह अपने एक हाथ का बैंड उतार देंगे और दूसरे हाथ में पहन लेंगे।
बता दें, पिछले दिनों दीपक और श्रीसंत की टास्क खेलने के दौरान लड़ाई हो गई थी। श्रीसंत ने दीपक के नाम पर थूक दिया था। टास्क खत्म होने के बाद श्रीसंत दीपक से माफी मांगते नजर आए। श्रीसंत ने बताया कि उन्हें ये करते वक्त बुरा लगा था। लेकिन सब लोग उस वक्त एक के बाद एक उन्हें बोलने लगे। ऐसे में उनका मूड़ खराब हो गया। श्रीसंत ने दीपक को बताया कि इस वजह से वह टस्क चोड़ घर के अंदर चले गए थे और जानबूझकर डिस्क्वालिफाई हो गए थे। तब दीपक ने कहा कि वह जानते हैं दीपिका ने उन्हें इस बारे में बता दिया था। इसके बाद दीपक और श्रीसंत की दोस्ती हो जाती है। श्रीसंत दीपक से कहते हैं कि वह उनके लॉन्ग लाइफ टाइम अच्छे दोस्त हैं।