Bigg Boss 12: बिग बॉस सीजन 12 का पहला वीकेंड आने वाला है। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये शो अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए काफी पसंद किया जाता है। शो में मुकाबला इस बार भी कॉमनर्स और सेलेब्स के बीच में है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार गेम में कुछ लोग जोड़ियों में हिस्सा ले कर घर के अंदर आए हैं। ऐसे में घर के अंदर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एक जोड़ी सौरभ-शिवाशीष की भी है। जी हां, शिवाशीष पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। वहीं उनके जोड़ीदार सौरभ किसानी करते हैं। शो शुरू होने से पहले प्रोमो में भी यही बताया गया था।

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शिवाशीष के जोड़ीदार सौरभ शो पर खुद की पहचान गलत बता रहे हैं। बिग बॉस की विचित्र जोड़ी बनकर घर के अंदर एंटर होने वाले शिवाशीष मॉडल हैं और एक्टर के तौर पर काम करते हैं। वहीं उनके पार्टनर सौरभ पटेल को लेकर खबरे हैं कि उन्होंने अपनी गलत पहचान बता है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक पटेल पेशे के बारे में टेलीविजन पर झूठ बोलते नजर आ रहे हैं।

पटेल के करीबियों ने खुलासा किया है- ‘उनका असली नाम सौरभ नहीं है। वह एक असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर हैं। पटेल एक स्ट्रग्लिंग एक्टर भी हैं। वह एक्टिंग की फील्ड में कुछ बड़ा काम हासिल करने की चाह रखते हैं।’ उनके एक करीबी जानने वाले ने बताया- ‘वह असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं। वह रश्मी शर्मा और BAG फिल्म्स प्रोडक्शन में भी काम कर चुके हैं। उनका असली नाम साहिल रामेशवर पटेल है। मुझे नहीं पता कि वह अपने और अपने पेशे के बारे में झूठ क्यों बोल रहा है।’

https://www.jansatta.com/entertainment/