Bigg Boss 12: बिग बॉस 12 में भजन सम्राट और जसलीन मथारू ने विचित्र जोड़ी के तौर पर घर पर एंट्री ली थी जसलीन ने शो में परिचय के दौरान अनूप जलोटा संग रिश्ते में होने की बात कही थी। अनूप और जसलीन के रिश्ते की चर्चा बिग बॉस के घर के अंदर भी खूब हुई। हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने जसलीन संग रिश्ते को खारिज कर दिया था। अब जसलीन भी बिग बॉस के शो से बाहर हो चुकी हैं और उन्होंने भी अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप पर पलटी मार ली है।
Rediff.com को दिए एक इंटरव्यू में जसलीन से सवाल किया गया कि पहले उन्होंने भजन गायक के संग रिलेशनशिप में होने की बात कही थी। लेकिन शो से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा ने रिश्ते से इंकार कर दिया। ऐसे में गेम प्लान क्या है? जसलीन ने कहा, ”पहले एपिसोड में अनूप जी ने मुझे अपनी शिष्या कहा था। मैंने मजाक में सलमान से कहा कि हम डेट कर रहे हैं और हमारी तीन सालों की रिलेशनशिप है। मुझे लगा कि अनूप जी स्टेज पर इस बात को स्पष्ट करेंगे लेकिन उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। शायद उन्हें शॉक्ड लगा था। इसके बाद कोई समय नहीं मिला, सलमान ने हमें बिग बॉस के घर में भेज दिया। मेरा प्रैंक अधूरा ही रह गया और यह साफ नहीं हो सका।”
जसलीन ने आगे कहा, ”मैंने इस प्रैंक को शो में भी आगे रखा। लेकिन अनूप जी ने घर से बाहर आने के बाद इस बात को खारिज कर दिया। मैं उनसे मिलने के लिए खुश थी। जब मैं बाहर आई तो मैं हैरान थी कि यह एक बड़ा मुद्दा बन चुका था। मैंने देखा कि कई मीम्स अनूप जी और मुझे लेकर बनाए गए हैं। इस बात से अनूप जी और मेरा परिवार ने काफी असहज महसूस किया।” बता दें कि जसलीन के साथ बिग बॉस मराठी की विनर मेघा धड़े भी शो से बाहर हो चुकी हैं।
