BIGG BOSS 12: सीक्रेट रूम से अनूप जलोटा घरवालों और जसलीन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। अब दोनों एक बार फिर से घर में दाखिल हो चुके हैं। लेकिन अब अनूप जलोटा और श्रीसंत का बदला-बदला बर्ताव नजर आ रहा है। अनूप जलोटा अपनी जोड़ीदार जसलीन और सौरभ की दोस्ती से खासा नाराज हैं। इन सब के बीच एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें जसलीन की सौरभ से नजदीकियां बढ़ाने पर अनूप जलोटा सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। भड़के अनूप जलोटा जसलीन से कहते हैं कि सौरभ से मसाज करा रही हो तो लोग मुझसे क्या कहेंगे। अनूप जलोटा की बातों को सुनने के बाद जसलीन का चेहरा उतर जाता है।

वीडियो में अनूप जलोटा और जसलीन मथारु बात करते हुए नजर आ रहे हैं। जसलीन और अनूप जलोटा के अलावा करणवीर बोहरा और सौरभ भी दिखाई पड़ रहे हैं। बातचीत के दौरान अनूप जसलीन से कहते हैं, ”सौरभ से मसाज करा रही हो, लोग मुझसे क्या कहेंगे?” जिस पर सौरभ कहते हैं कि मैंने नहीं की। अनूप जसलीन से कहते हैं, ”चार आदमी मुझसे भी पूछेंगे की सौरभ कौन है? आपका साला।” अनूप की बातों को सुनकर जसलीन इमोशनल हो जाती है।

https://twitter.com/BiggBossNewz/status/1051890040182362113

वहीं श्रीसंत और दीपिका के बीच की तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रोमो वीडियो में श्रीसंत और करणवीर बोहरा दीपिका के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। श्रीसंत करणवीर से कहते हैं, ”उनको (दीपिका) लगना चाहिए कि आप उनके हाथ में हो। लेकिन हमारा कोई भी फैसला उनके हाथ में नहीं होना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने प्यार से हटाया वैसे ही मैं भी आपको लोगों के सामने सच लाऊंगा।” जोड़ियां टूटने के बाद घर से बेघर होने के लिए सिंगल सदस्यों में जसलीन, करणवीर बोहरा और सृष्टि रोडे जबकि जोड़ीदार सदस्यों में उर्वशी, साबा और सौरभ नॉमिनेट हुए हैं।

PHOTOS: अपने संगीत में जमकर नाचे युविका-प्रिंस, देखें शादी की रस्म में टीवी स्टार्स की ग्रैंड मस्ती