Bigg Boss 12, 9th November Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में सुरभि ने दीपक से पूछा कि श्रीसंत ने तुम्हें नॉमिनेट तक किया, इसके बावजूद तुम उससे बात करते हो तो दीपक ने कहा वो बात करने आते हैं तो मैं करता हूं। सुरभि ने कहा कि मैं तुम्हारी वजह से उनसे लड़ती हूं लेकिन तुम उनसे तब भी बात करते हो। अगर तुम उन्हें अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से ज्यादा प्यार करते हो तो मैं भी इस मामले में कुछ नहीं कर सकती हूं। ऐसा कहकर सुरभि वहां से चली जाती है। इसके बाद बिग बॉस एक कप्तानी वाला टास्क देते हैं। रोंमिल को हराकर करणवीर घर के कप्तान बन जाते हैं। इसके बाद बिग बॉस घरवालों के लिए दीवाली पर खास पकवान भेजते हैं जिससे घरवाले काफी खुश हो जाते हैं।
इस दौरान रोहित ने गुलाबजामुन सृष्टि को खिलाया वहीं मेघा ने कहा कि आप क्या लेकर भाग रहे हो। उनके बात करने के अंदाज के चलते रोहित को गुस्सा आ गया और उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद जसलीन, सृष्टि ने उन्हें खाना खिलाया। घर में दीपक, रोमिल, सुरभि और सोमी की दोस्ती के चर्चे हैं। इन चारों में से कोई एक शख़्स इस हफ्ते एलिमिनेशन में बाहर हो जाएगा। यही कारण है कि घर में दीपिका और कऱणवीर जैसे लोग भी हैप्पी क्लब की दोस्ती की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। हैप्पी क्लब यानि दीपक, रोमिल, सुरभि और सोमी की दोस्ती के घर में काफी चर्चे हैं। लेकिन रोमिल और सुरभि की किसी बात पर लड़ाई हो जाती है और दोनों घर में काफी देर तक बहस करते हैं। लेकिन इसके बाद सुरभि रोमिल से सॉरी मांग कर सुलह करने की कोशिश करती है।
हैप्पी क्लब यानि दीपक, रोमिल, सुरभि और सोमी की दोस्ती के घर में काफी चर्चे हैं। लेकिन रोमिल और सुरभि की किसी बात पर लड़ाई हो जाती है और दोनों घर में काफी देर तक बहस करते हैं।
घर में दीपक, रोमिल, सुरभि और सोमी की दोस्ती के चर्चे हैं। इन चारों में से कोई एक शख़्स इस हफ्ते एलिमिनेशन में बाहर हो सकता है। यही कारण है कि घर में दीपिका और कऱणवीर जैसे लोग भी इन लोगों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
रोहित ने गुलाबजामुन सृष्टि को खिलाया वहीं मेघा ने कहा कि आप क्या लेकर भाग रहे हो। उनके बात करने के अंदाज के चलते रोहित को गुस्सा आ गया और उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद जसलीन, सृष्टि ने उन्हें खाना खिलाया।
रोंमिल को हराकर करणवीर घर के कप्तान बने हैं।
सुरभि ने दीपक से पूछा कि श्रीसंत ने तुम्हें नॉमिनेट तक किया, इसके बावजूद तुम उससे बात करते हो तो दीपक ने कहा वो बात करने आते हैं तो मैं करता हूं। सुरभि ने कहा कि मैं तुम्हारी वजह से उनसे लड़ती हूं लेकिन तुम उनसे तब भी बात करते हो। अगर तुम उन्हें अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से ज्यादा प्यार करते हो तो मैं भी इस मामले में कुछ नहीं कर सकती हूं।