Bigg Boss 12, 7th November Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में घरवालों को दो हिस्सों में बांटा गया था। सुरभि पिछले एपिसोड्स की तरह ही इस बार भी श्रीसंत को लेकर काफी आक्रामक थीं।  दो दिनों तक चुप रहने के बाद श्रीसंत ने भी अपना सुरभि के खिलाफ बोलना शुरू किया है। श्रीसंत और करणवीर के बीच भी बहस देखने को मिली जब करणवीर ने श्रीसंत को कहा कि तुमने अपनी ज़िंदगी के दस साल खराब कर दिए। इस पर श्रीसंत ने कहा कि मैंने कुछ खराब नहीं किया है बल्कि मैं क्रिकेट के बाद फिल्में हासिल करने में कामयाब रहा हूं। करण और श्रीसंत की इस बहस में दोनों एक दूसरे के आमने सामने भी आ गए थे। इसके अलावा दीपक से भी श्रीसंत का झगड़ा हुआ। इसके बाद श्रीसंत दीपक के पास पहुंचे और उन्हें खाना खिलाने की कोशिश की, इस पर दीपक ने कहा कि आप हमेशा मुझे रुलाते हैं। बिग बॉस ने एक और टास्क दिया था। इस टास्क के अनुसार जितने भी लोग सुरक्षित हैं वो एक-एक घरवाले को फाइनल नॉमिनेट कर सकते हैं। इसके बाद सुरक्षित प्रतियोगी सृष्टि रोमिल को नॉमिनेट करती हैं, वहीं दीपिका सुरभि को नॉमिनेट करती हैं, इसके अलावा शिवाशीष, सोमी को नॉमिनेट कर देते हैं। सोमी शिवाशीष पर गुस्सा करने लगती हैं क्योंकि उन्होंने सोमी को नॉमिनेट किया वहीं करणवीर ने श्रीसंत से पूछा कि उन्होंने कऱणवीर को क्यों नॉमिनेट किया? इस पर श्रीसंत ने कहा कि तुम्हें मौका मिलेगा तो तुम कर लेना। माना जा रहा है कि इस बार घर से बाहर होने के लिए सुरभि, रोमिल, दीपक और सोमी फाइनल नॉमिनेशन हो सकते हैं।इससे पहले कप्तान श्रीसंत को बिग बॉस ने सुपर पावर दी गई थी। बिग बॉस ने श्रीसंत को कहा कि उन्हें 7 लोगों को नॉमिनेट करना है। श्रीसंत ने रोमिल, जसलीन, सुरभि, दीपक, करणवीर, सोमी को नॉमिनेट किया। इसके बाद घर में बवाल मच गया।