Bigg Boss 12, 7th December 2018 Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में दीपक, रोमिल और श्रीसंत को जेल की सजा होती है और श्रीसंत इससे बेहद खफा हो जाते हैं। सलमान इसके बाद सुरभि से पूछते हैं कि रोहित को ज्यादा वोट मिलने के बावजूद उसे जेल में क्यो नहीं डाला गया तो सुरभि ने अपना प्वाइंट ऑफ व्यू रखा। सलमान ने कहा कि सुरभि इतना एग्रेसिव क्यों हो जाती हैं? सलमान ने कहा कि सुरभि बेफालतू में चीखने चिल्लाने की कोशिश करती हैं और इसके चलते लोग अपना टीवी बंद करने लगे हैं। मैं अच्छे से जानता हूं कि जेल में जाना सुरभि डिजर्व करती हैं क्योंकि आप जिस हिसाब से लोगों पर चिल्लाती हैं वो बेहद खराब है।
सलमान ने रोहित को कहा कि बदतमीज़ी करके तुम क्या कर लोगे ? क्या तुम में सिर्फ लोगों को परेशान करने का ही टैलेंट है ? सलमान ने कहा कि श्रीसंत, सुरभि और रोहित जेल के अंदर जाना डिजर्व करते हैं। सलमान की डांट सुनकर सुरभि इमोशनल हो जाती हैं और वे कहती हैं कि मुझे डांटो लेकिन इसके साथ ही सेलेब्स का पक्ष मत लो। सलमान ने कहा कि करणवीर, सुरभि और रोहित ने जो मज़ाक किया वो बेहद भद्दा था और ये पहला सीजन है जिसमें बिग बॉस में ह्यूमर की जबरदस्त कमी देखने को मिल रही है और ह्यूमर की कोशिश भी की गई तो वो कोशिश भी बेहद बेहूदा थी। इस पर करणवीर, सुरभि और रोहित ने माफी मांगी। सलमान खान ने कहा कि घर से बेघर इस बार दो सदस्य होंगे। घर से बेघर होने के लिए जसलीन, मेघा, रोमिल, दीपक और दीपिका और श्रीसंत नॉमिनेटेड हैं।
सलमान खान ने कहा कि घर से बेघर इस बार दो सदस्य होंगे। घर से बेघर होने के लिए जसलीन, मेघा, रोमिल, दीपक और दीपिका और श्रीसंत नॉमिनेटेड हैं।
सलमान ने कहा कि करणवीर, सुरभि और रोहित ने जो मज़ाक किया वो बेहद भद्दा था और ये पहला सीजन है जिसमें बिग बॉस में ह्यूमर की जबरदस्त कमी देखने को मिल रही है और ह्यूमर की कोशिश भी की गई तो वो कोशिश भी बेहद बेहूदा थी। इस पर करणवीर, सुरभि और रोहित ने माफी मांगी।
सलमान ने कहा कि श्रीसंत, सुरभि और रोहित जेल के अंदर जाना डिजर्व करते हैं। सलमान की डांट सुनकर सुरभि इमोशनल हो जाती हैं।
सलमान ने कहा कि बदतमीज़ी करके तुम क्या कर लोगे ? क्या तुम में सिर्फ लोगों को परेशान करने का ही टैलेंट है ?
सलमान ने कहा कि सुरभि इतना एग्रेसिव क्यों हो जाती हैं? सलमान ने कहा कि सुरभि बेफालतू में चीखने चिल्लाने की कोशिश करती हैं और इसके चलते लोग अपना टीवी बंद करने लगे हैं। मैं अच्छे से जानता हूं कि जेल में जाना सुरभि डिजर्व करती हैं क्योंकि आप जिस हिसाब से लोगों पर चिल्लाती हैं वो बेहद खराब है।