Bigg Boss 12 5th October 2018 Episode: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहा है। घर के सदस्यों के बीच होने वाले झगड़े और बहस लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए लोगों को रात के 9 बजने का इंतजार रहता है। अनूप और जसलीन की जोड़ी भी इन कंटेस्टेंट्स में शामिल है। अनूप जलोटा और उनकी जोड़ीदार जसलीन के बीच होने वाली खट्टी-मीठी तकरार भी लोगों को भा रही है। इसके अलावा रोमिल के साथ एंट्री करने वाली सुरभि राणा के विवादों और झगड़ों के चलते बिग बॉस के घरवाले परेशान हो रहे हैं।

आज का शो कप्तानी वाले टास्क के साथ शुरु हुआ है। नेहा पेंडसे ने सोमी खान को डिस्क्वालिफाई कर दिया था क्योंकि सोमी दोनों हाथों से रिंग को थामे हुए थी। सोनी नेहा के इस फैसले के बाद रोने लगी। इसके बाद बिग बॉस ने काल कोठरी में जाने के लिए घरवालों से पूछा। कालकोठरी में जाने के लिए नेहा, करणवीर और श्रीसंत ने वॉलंटियर किया। बिग बॉस ने करणवीर, श्रीसंत और नेहा की तारीफ की। सुरभि मानती हैं कि श्रीसंत घर में बड़ा गेम खेल रहे हैं। सुरभि ने ये भी कहा कि श्रीसंत ये मानने को तैयार नहीं है कि वे इस घर में गेम खेल रहे हैं। जसलीन और अनूप के रिश्ते के बारे में दीपक से बात कर रही हैं सुरभि राणा। सुरभि इस रिश्ते से हैरान है और दीपक से पूछती हैं कि क्या उनका रिलेशनशिप फर्ज़ी तो नहीं है? बिग बॉस ने जसलीन और अनूप जलोटा के लिए डेट प्लान की। सृष्टि रोडे ने बिग बॉस द्वारा दिया वो लेटर पढ़ा भी था। इसके बाद रोमैंटिक डेट पर गए अनूप ने जसलीन के लिए चौदहवीं का चांद गाना गाया।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

22:17 (IST)05 Oct 2018
अनूप ने गाया जसलीन के लिए चौदहवीं का चांद, बिग बॉस ने की थी डेट प्लान

सृष्टि रोडे ने उस लेटर को पढ़ा भी था जिसमें बिग बॉस ने जसलीन और अनूप जलोटा के लिए डेट का प्लान किया था।  

22:06 (IST)05 Oct 2018
सुरभि मानती हैं कि श्रीसंत घर में बड़ा गेम खेल रहे हैं

सुरभि ने ये भी कहा कि श्रीसंत ये मानने को तैयार नहीं है कि वे इस घर में गेम खेल रहे हैं।

22:06 (IST)05 Oct 2018
जसलीन और अनूप के रिश्ते के बारे में दीपक से बात कर रही हैं सुरभि राणा

सुरभि इस रिश्ते से हैरान है और दीपक से पूछती हैं कि क्या उनका रिलेशनशिप फर्ज़ी तो नहीं है?

21:41 (IST)05 Oct 2018
बिग बॉस ने सुरभि और रोमिल की जोड़ी को कप्तान बनाया

रोमिल के साथ पहले निर्मल आए थे लेकिन उनके बिग बॉस से जाने के बाद सुरभि रोमिल की जोड़ीदार के रूप में बिग बॉस में एंट्री लेने में कामयाब रही हैं।

21:40 (IST)05 Oct 2018
बिग बॉस ने करणवीर, श्रीसंत और नेहा की तारीफ की

बिग बॉस ने कालकोठरी में अपने आप को नॉमिनेट करने के लिए करणवीर, श्रीसंत और नेहा की तारीफ की। अ

21:38 (IST)05 Oct 2018
बिग बॉस ने काल कोठरी में जाने के लिए घरवालों को नॉमिनेट करने के लिए कहा

दीपिका ने कालकोठरी में जाने के लिए नेहा का नाम लिया

21:21 (IST)05 Oct 2018
सोमी खान हुई डिस्क्वालिफाई

नेहा पेंडसे ने सोमी खान को डिस्क्वालिफाई कर दिया है क्योंकि सोमी दोनों हाथों से रिंग को थामे हुए थी। सोनी नेहा के इस फैसले के बाद रोने लगी

21:21 (IST)05 Oct 2018
आज का शो कप्तानी वाले टास्क के साथ शुरु हुआ है

कप्तानी के लिए घरवालों में गहमागहमी का दौर जारी है