Bigg Boss 12 5th October 2018 Episode: बिग बॉस सीजन 12 दर्शकों को खूब मनोरंजन कर रहा है। घर के सदस्यों के बीच होने वाले झगड़े और बहस लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शो के कुछ कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए लोगों को रात के 9 बजने का इंतजार रहता है। अनूप और जसलीन की जोड़ी भी इन कंटेस्टेंट्स में शामिल है। अनूप जलोटा और उनकी जोड़ीदार जसलीन के बीच होने वाली खट्टी-मीठी तकरार भी लोगों को भा रही है। इसके अलावा रोमिल के साथ एंट्री करने वाली सुरभि राणा के विवादों और झगड़ों के चलते बिग बॉस के घरवाले परेशान हो रहे हैं।
आज का शो कप्तानी वाले टास्क के साथ शुरु हुआ है। नेहा पेंडसे ने सोमी खान को डिस्क्वालिफाई कर दिया था क्योंकि सोमी दोनों हाथों से रिंग को थामे हुए थी। सोनी नेहा के इस फैसले के बाद रोने लगी। इसके बाद बिग बॉस ने काल कोठरी में जाने के लिए घरवालों से पूछा। कालकोठरी में जाने के लिए नेहा, करणवीर और श्रीसंत ने वॉलंटियर किया। बिग बॉस ने करणवीर, श्रीसंत और नेहा की तारीफ की। सुरभि मानती हैं कि श्रीसंत घर में बड़ा गेम खेल रहे हैं। सुरभि ने ये भी कहा कि श्रीसंत ये मानने को तैयार नहीं है कि वे इस घर में गेम खेल रहे हैं। जसलीन और अनूप के रिश्ते के बारे में दीपक से बात कर रही हैं सुरभि राणा। सुरभि इस रिश्ते से हैरान है और दीपक से पूछती हैं कि क्या उनका रिलेशनशिप फर्ज़ी तो नहीं है? बिग बॉस ने जसलीन और अनूप जलोटा के लिए डेट प्लान की। सृष्टि रोडे ने बिग बॉस द्वारा दिया वो लेटर पढ़ा भी था। इसके बाद रोमैंटिक डेट पर गए अनूप ने जसलीन के लिए चौदहवीं का चांद गाना गाया।
सृष्टि रोडे ने उस लेटर को पढ़ा भी था जिसमें बिग बॉस ने जसलीन और अनूप जलोटा के लिए डेट का प्लान किया था।
सुरभि ने ये भी कहा कि श्रीसंत ये मानने को तैयार नहीं है कि वे इस घर में गेम खेल रहे हैं।
सुरभि इस रिश्ते से हैरान है और दीपक से पूछती हैं कि क्या उनका रिलेशनशिप फर्ज़ी तो नहीं है?
रोमिल के साथ पहले निर्मल आए थे लेकिन उनके बिग बॉस से जाने के बाद सुरभि रोमिल की जोड़ीदार के रूप में बिग बॉस में एंट्री लेने में कामयाब रही हैं।
बिग बॉस ने कालकोठरी में अपने आप को नॉमिनेट करने के लिए करणवीर, श्रीसंत और नेहा की तारीफ की। अ
दीपिका ने कालकोठरी में जाने के लिए नेहा का नाम लिया
नेहा पेंडसे ने सोमी खान को डिस्क्वालिफाई कर दिया है क्योंकि सोमी दोनों हाथों से रिंग को थामे हुए थी। सोनी नेहा के इस फैसले के बाद रोने लगी
कप्तानी के लिए घरवालों में गहमागहमी का दौर जारी है