Bigg Boss 12, 5th November Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में कप्तान श्रीसंत को बिग बॉस ने सुपर पावर दी गई। बिग बॉस ने श्रीसंत को कहा कि उन्हें 7 लोगों को नॉमिनेट करना है। श्रीसंत ने रोमिल, जसलीन, सुरभि, दीपक, करणवीर, सोमी को नॉमिनेट किया। इसके बाद घर में बवाल मच गया। सुरभि  लगातार श्रीसंत के खिलाफ बोलने लगी और उन्हें कई अपशब्द कहे। इसके बाद बिग बॉस ने एक और टास्क दिया। इस टास्क के अनुसार जितने भी लोग सुरक्षित हैं वो एक-एक  घरवाले को फाइनल नॉमिनेट कर सकते हैं। इसके बाद सुरक्षित प्रतियोगी सृष्टि रोमिल को नॉमिनेट करती हैं, वहीं दीपिका सुरभि को नॉमिनेट करती हैं, इसके अलावा शिवाशीष, सोमी को नॉमिनेट कर देते हैं। सोमी शिवाशीष पर गुस्सा करने लगती हैं क्योंकि उन्होंने सोमी को नॉमिनेट किया वहीं करणवीर ने श्रीसंत से पूछा कि उन्होंने कऱणवीर को क्यों नॉमिनेट किया? इस पर श्रीसंत ने कहा कि तुम्हें मौका मिलेगा तो तुम कर लेना। माना जा रहा है कि इस बार घर से बाहर होने के लिए सुरभि, रोमिल, दीपक और सोमी फाइनल नॉमिनेशन हो सकते हैं।