Bigg Boss 12, 4th November Episode Updates: बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि वे 2 विश मांगे। करणवीर ने कहा कि वे अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनके घर से कोई उन्हें मिलने आएं। सुरभि काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार को बेहद याद कर रही हैं। सृष्टि ने कहा कि वे घर वापस आकर काफी काम करेंगी और बिग बॉस ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है। उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस के सदस्यों के लिए पार्टी की चाहत रखती हैं। श्रीसंत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझ पर क्रिकेट का बैन हट जाए और मुझे क्रिकेट दोबारा खेलने का मौका मिले।
रोमिल ने कहा कि बिग बॉस के एक सदस्य के लिए अगर विश मांगनी हो तो वो चाहेंगे कि दीपक को कई सारे डिजाइनर कपड़े पहुंचा दिए जाए। दीपिका ने विश मांगते हुए कहा कि वे अपने पति से मिलना चाहती हैं और दूसरी विश के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि करणवीर की इस हफ्ते करणवीर की वेडिंग एनिवर्सिरी है तो उन्हें हलवे वाला केक दिया जाए। इसके बाद हिना खान ने दीपिका की केक वाली विश पूरी की। इसके बाद सलमान ने घरवालों से कहा कि इस वीक वोटिंग नहीं होगी और घरवालों को खुद ही फैसला लेने के बाद एक घरवाले को बिग बॉस के घर से बाहर निकालना होगा। इसके बाद ज्यादातर घरवालों ने उर्वशी को वोट दिया और बिग बॉस के घर में उर्वशी का सफर खत्म हो गया।
सलमान ने कहा कि घरवालों को फैसला करना होगा कि कौन सा शख़्स बिग बॉस के घर से बाहर जाएगा। इस पर ज्यादातर घरवालों ने उर्वशी का नाम लिया।
भारती ने कहा कि करणवीर और श्रीसंत के बीच पंजा लड़ाया जाना चाहिए। श्रीसंत इस फाइट में जीत जाते हैं।
रोमिल और दीपिका और करणवीर और सृष्टि ने श्रीसंत और जसलीन के लिए हिपहॉप स्टायल में रैप किया।
भारती ने इन चारों के बीच डांस प्रतियोगिता कराई जिसे सृष्टि रोहित ने जीता।
भारती ने कहा कि दीपक को सोमी को प्रपोज़ करना चाहिए। दीपक ने सोमी को प्रपोज़ किया और उन्होंने उसके लिए गाना भी गाया।
भारती और आदित्य ने प्रतियोगियों से कई टास्क कराए।
दीवाली सेलेब्रेशन के मौके पर सलमान और भारती ने डांस किया।
दीपिका ने विश मांगते हुए कहा कि वे अपने पति से मिलना चाहती हैं और दूसरी विश के बारे में उन्होंने कहा कि चूंकि करणवीर की इस हफ्ते करणवीर की वेडिंग एनिवर्सिरी है तो उन्हें हलवे वाला केक दिया जाए। इसके बाद हिना खान ने दीपिका की केक वाली विश पूरी की।
रोमिल ने कहा कि बिग बॉस के एक सदस्य के लिए अगर विश मांगनी हो तो वो चाहेंगे कि दीपक को कई सारे डिजाइनर कपड़े पहुंचा दिए जाए।
श्रीसंत ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझ पर क्रिकेट का बैन हट जाए और मुझे क्रिकेट दोबारा खेलने का मौका मिले।
सृष्टि ने कहा कि वे घर वापस आकर काफी काम करेंगी और बिग बॉस ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है। उन्होंने कहा कि वे बिग बॉस के सदस्यों के लिए पार्टी की चाहत रखती हैं।
सुरभि काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार को बेहद याद कर रही हैं।
करणवीर ने कहा कि वे अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनके घर से कोई उन्हें मिलने आएं।
बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि वे अपनी तीन विश मांगे। इस दौरान सभी घरवालों को दो विश मांगनी हैं। एक विश उन्हें अपने लिए मांगना है और दूसरी विश उन्हें बिग बॉस के घरवालों के लिए मांगना हैं।