Bigg Boss 12 3rd October 2018 Episode: बिग बॉस सीजन 12 तीसरा हफ्ता चल रहा है। बीते दो हफ्तों में शो सबकुछ देखने को मिला। फिर चाहे वो तकरार हो, प्यार हो, झगड़ा हो या फिर सलमान की फटकार हो। बिग बॉस ने 3 अक्‍टूबर को वोलकेनो टास्‍क के नाम से नया टास्‍क शामिल किया। सुरभी और सोमी को इसका संचालक बनाया गया। वोलकेनो टास्‍क को पूरा करने के दौरान कई मौकों पर कंटेस्‍टेंट्स के बीच टकराव की नौबत आ गई। प्रतियोगी टास्‍क के संचालक तक से भिड़ गए। बता दें कि जोड़ियां और सिंगल्स दोनों के बीच मुकाबला मजेदार हो चला है। दरअसल तीसरे हफ्ते की शुरूआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस टास्क में सिंगल्स को जोड़ीदार में से किसी एक को किडनैप करना था। अपने पार्टनर को छुड़ाने के लिए जोड़ीदार को सिंगल्स की शर्त को पूरा करना था। जोड़ीदार के शर्त पूरा करने पर सिंगल सदस्य नॉमिनेट होता और वह जोड़ी घर से बेघर होने से बच जाती। इस टास्क के बाद घर से बेघर होने के लिए सृष्टि रोडे, करणवीर बोहरा, श्रीसंत और अनूप जलोटा-जसलीन मथारू की जोड़ी नॉमिनेट हुई।

नॉमिनेशन टास्क के बाद बिग बॉस ने घरवालों को एक नया टास्क दिया। इस टास्क में रोमिल और कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा के बीच जमकर बहस और तकरार दिखी। सिर्फ इतना ही नहीं टास्क खत्म होने के बाद रोमिल श्रीसंत से भी भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि एक दूसरे को मारने तक धमकियां देने लगे। दरअसल हुआ ये कि श्रीसंत ने रोमिल से कहा कि मेरा दोस्त तुमसे अच्छा वकील है। ये सुन रोमिल ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि, ” श्रीसंत मेरा दावा है कि तुम मुझसे अच्छी लेग स्पिन नहीं फेंक सकते हो।” रोमिल की ये बात सुनकर श्रीसंत ने अपना पारा खो दिया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया लेकिन घरवालों ने समझदारी दिखाते हुए मामला शांत कराया।

बता दें कि घर में एक नई एंट्री भी हो चुकी है। यह एंट्री है सुरभि राणा की। सुरभि राणा रोमिल की जोड़ीदार हैं। दरअसल बीते रविवार रोमिल के जोड़ीदार निर्मल घर से बेघर हो गए। उनके एविक्शन के बाद सुरभि राणा को रोमिल का जोड़ीदार बना घर के अंदर भेजा गया।

Live Blog

Highlights

    21:57 (IST)03 Oct 2018
    सबा और सोमी में टकराव

    वोलकेनो टास्‍क के दौरान बॉल्‍स इकट्ठा करने के दौरान कंटेस्‍टेंट्स के बीच टकराव की नौबत आ गई। सबा और सोमी के बीच तीखी झड़प हो गई। बता दें कि बिग बॉस ने सोमी को वोलकेनो टास्‍क का संचालक भी नियुक्‍त किया है।

    21:38 (IST)03 Oct 2018
    वोलकेनो टास्‍क में भिड़े कंटेस्‍टेंट

    बिग बॉस ने कंटेस्‍टेंट के लिए वोलकेनो टास्‍क के नाम से नया टास्‍क करने को दिया। इस दौरान बॉल्‍स कलेक्‍ट करते वक्‍त कुछ कंटेस्‍टेंट आपस में ही भिड़ गए। हालांकि, टास्‍क के शुरू होने पर बारिश होने के कारण इसे प्रारंभ में रोक दिया गया था।

    21:17 (IST)03 Oct 2018
    कप्‍तान बनने का सुनहरा मौका

    लग्‍जरी बजट टास्‍क में हिस्‍सा लेने वाले कंटेस्‍टेंट के लिए सुनहरा मौका है। वोलकेनो टास्‍क में विजेता रहने वाले कंटेस्‍टेंट को बिग बॉस हाउस का अगला कप्‍तान बनाया जा सकता है। ऐसे में कंटेस्‍टेंट के पास घर का अगला कप्‍तान बनने का सुनहरा मौका है।

    21:07 (IST)03 Oct 2018
    ज्‍वालामुखी टास्‍क के संचालक सुरभी और सोमी

    बिग बॉस ने सुरभी और सोमी को ज्‍वालामुखी टास्‍क का संचालक बनाया गया है। इसके साथ ही जोड़े में से एक ही व्‍यक्ति प्रतियोगिता में हिस्‍सा ले सकेगा। हालांकि, दूसरा सदस्‍य बाहर से रणनीति बनाने या अन्‍य तरह की सलाह दे सकता है।

    21:02 (IST)03 Oct 2018
    कंटेस्‍टेंट्स के लिए नया टास्‍क

    बिग बॉस में कंटेस्‍टेंट्स के लिए नया टास्‍क लाया जाएगा। इसे 'वॉलकेनो टास्‍क' का नाम दिए जाने की खबर है। बताया जाता है कि इसके तहत गार्डन में एक वोलकेनो रखा जाएगा, जिससे कुछ गोले निकलते रहेंगे। कंटेस्‍टेंट्स को इसे जमा करना होगा। ज्‍यादा बॉल्‍स इकट्ठा करने वाले प्रतियोगी को विजेता घोषित किया जाएगा।