Bigg Boss 12, 3rd November Episode: बिग बॉस के घर में सलमान खान सबसे पहले लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं। सलमान फिर जसलीन से पूछते हैं कि वे इतने बुरे अंतर से श्रीसंत से कप्तानी टास्क कैसे हार गईं। इस पर जसलीन ने बताया कि हैप्पी क्लब ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया और करणवीर ने भी उन्हें सपोर्ट नहीं किया। सलमान ने कहा कि श्रीसंत को कप्तान बनाने में रोमिल की अहम भूमिका है। ये सुनकर जसलीन रोमिल से बेहद नाराज़ हो जाती है क्योकि उन्हें लगा था कि रोंमिल ने जसलीन को कप्तानी टास्क के लिए सपोर्ट किया था। इसके बाद बिग बॉस के घर में हिना की एंट्री होती है और हिना कई घरवालों से सवाल करती हैं। हिना दीपिका से सबसे पहले सवाल करती हैं। वे पूछती हैं कि आप श्रीसंत के इर्द गिर्द क्यों मंडरा रही हैं? इसके अलावा वे कहती हैं कि आपके अंदर से जीत की भूख खत्म होती दिख रही है। दीपिका कहती हैं कि वे अपने गेम को इंप्रूव करेंगी।
हिना कहती हैं कि श्रीसंत बहुत जल्दी फ्लिप कर जाते हैं और उनका बहुत तेजी से मूड बदल जाता है। वो बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं। सुरभि राणा ने कहा कि श्रीसंत उनके दोस्त नहीं हैं। दरअसल उनसे श्रीसंत के साथ दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया था। सुरभि ने कहा था कि मैं पहले उन्हें बेहद नापसंद करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसके बाद हिना जसलीन से सवाल करती हैं और उनसे अनूप और जसलीन के रिश्ते के बारे में बात करती हैं। जसलीन ने कहा कि अगर अनूप इसे एक गुरू-स्टूडेंट का रिलेशनशिप बता रहे हैं तो वे उनके साथ डेट पर क्यों गए थे? इसके बाद आदित्य नारायण ने बिग बॉस में एंट्री की और कई सिंगर्स की मिमिक्री की। आदित्य नारायण ने कहा कि बिग बॉस में दीपिका और श्रीसंत की काफी अच्छी दोस्ती है। इसके बाद सलमान खुलासा करते हैं कि इस हफ्ते करणवीर, श्रीसंत, सृष्टि और दीपिका सुरक्षित हैं। सलमान ने ये भी कहा कि इस हफ्ते रोहित, उर्वशी, जसलीन, शुभाशीष और मेघा में से कोई एक शख़्स एलिमिनेट होगा।
Highlights
सलमान ने ये भी कहा कि इस हफ्ते रोहित, उर्वशी, जसलीन, शुभाशीष और मेघा अब भी एलिमिनेट हो सकती हैं।
आदित्य नारायण ने कहा कि बिग बॉस में दीपिका और श्रीसंत की काफी अच्छी दोस्ती है।
आदित्य नारायण ने बिग बॉस में एंट्री की और कई सिंगर्स की मिमिक्री की।
जसलीन ने कहा कि अगर अनूप इसे एक गुरू-स्टूडेंट का रिलेशनशिप बता रहे हैं तो वे उनके साथ डेट पर क्यों गए थे?
सुरभि राणा ने कहा कि श्रीसंत उनके दोस्त नहीं हैं। दरअसल उनसे श्रीसंत के साथ दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया था। सुरभि ने कहा था कि मैं पहले उन्हें बेहद नापसंद करती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।
हिना कहती हैं कि श्रीसंत बहुत जल्दी फ्लिप कर जाते हैं और उनका बहुत तेजी से मूड बदल जाता है। वो बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं।
हिना दीपिका से कई सवाल करती हैं। वे पूछती हैं कि आप श्रीसंत के इर्द गिर्द क्यों मंडरा रही हैं?
बिग बॉस के घर में हिना घर के सदस्यों से बातचीत कर रही हैं।
सलमान ने कहा कि श्रीसंत को कप्तान बनाने में रोमिल की अहम भूमिका है। ये सुनकर जसलीन रोमिल से बेहद नाराज़ हो जाती है क्योकि उन्हें लगा था कि रोंमिल ने जसलीन को कप्तानी टास्क के लिए सपोर्ट किया था।
जसलीन ने बताया कि हैप्पी क्लब ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया और करणवीर ने भी उन्हें सपोर्ट नहीं किया