Bigg Boss 12, 29th October 2018 Episode: सबा और अनूप जलोटा के बाहर होने के बाद घरवाले हैरान हैं। इस हफ्ते घरवालों को कहा गया कि नॉमिनेट करने के बजाय किसी ऐसे शख़्स का नाम बताए जिन्हें वे बचाना चाहते हैं। कप्तान होने के नाते दीपिक ठाकुर को खास पावर मिली जिससे वे एक घरवाले को नॉमिनेट होने से बचा सकते हैं। इसके बाद नॉमिनेशन में कई घरवालों का नाम सामने आता है। सुरभि सोमी से कहती हैं कि श्रीसंत घर में बच्चे की तरह हैं जो काफी जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। वो ये भी कहती हैं कि श्रीसंत को कम से कम एक इंसान का सपोर्ट चाहिए होता है।
सुरभि मानती है कि श्रीसंत को वास्तविकता में वापस आने की ज़रूरत है। वही दीपक अपनी दिल की बात सोमी को बता देते हैं। इसके अलावा मेघा और दीपिका आपस में बॉन्डिंग करते हुए नज़र आते हैं। इसके अलावा सृष्टि और शिवाशीष भी दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए दिखते हैं। उर्वशी भी दीपक के साथ अपने मुद्दों को बेहतर करने की कोशिश करती है लेकिन दीपक उसकी बातों पर खास ध्यान नहीं देते।
इसके बाद रैकिंग टास्क में सेफ प्रतियोगी नॉमिनेट हुए प्रतियोगियों को रैंक करते हैं। सुरक्षित प्रतियोगी मसलन सुरभि, रोमिल, दीपक सबसे टॉप पर श्रीसंत को रखते हैं। इसके बाद करणवीर को रैंक मिलता है। इसके बाद दीपिका को रैंक किया जाता है और चौथे नंबर पर जसलीन को रखा जाता है। जसलीन की अपनी रैंकिंग को लेकर दीपक से बहस भी होती है। इसके बाद भी घरवाले नॉमिनेटेड प्रतियोगियों को रैंक देने का सिलसिला जारी रखते हैं।