Bigg Boss 12, 26th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में सुरभि और रोमिल के बीच शुरू से ही तनातनी देखने को मिलती है। सुरभि ने दीपक से बातचीत में कहा कि अगर मैं चाहती तो सुल्तानी अखाड़ा में रोमिल ने बाकी लोगों के बारे में जो बोला है वो मैं सबके सामने लाकर उनकी धज्जियां उड़ा सकती थी। सुरभि ने कहा कि रोमिल ने सोमी को कमजोर प्रतियोगी बताया। ये सुनकर सोमी भड़क गई और रोमिल से सफाई मांगने लगी।
सुरभि के खुलासों के बाद जसलीन ने भी पूछा कि आखिर रोमिल मेरे बारे में क्या बोलता है? इसके बाद करणवीर पर रोमिल ने इल्ज़ाम लगाया कि आप भड़काने का काम मत करो। ये सुनकर करणवीर रोमिल पर भड़क गए। सोमी ने कहा कि रोमिल, सुरभि और दीपक अब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते। सोमी ने ये भी कहा कि रोमिल एक बहुत बड़ा डरपोक इंसान है। सोमी और दीपक के बीच बहस होती है और सोमी के फैसले के बाद दीपक ने भी कहा कि वैसे भी तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन टास्क देते हैं। इस टास्क के तहत बिग बॉस दो टीमों में घरवालों को बांट देते हैं और घर की कैप्टेन सुरभि तीन लोगों को नॉमिनेट करती हैं। सुरभि दीपिका, रोमिल और जसलीन का नाम लेती हैं। इसके बाद बिग बॉस घर में नॉमिनेट हुए घरवालों के सदस्यों के बारे में बताते हैं। बिग बॉस ने कहा कि इस हफ्ते दीपिका, रोमिल, दीपक, जसलीन और मेघा को नॉमिनेट किया गया है।

Highlights
बिग बॉस ने कहा कि इस हफ्ते दीपिका, रोमिल, दीपक, जसलीन और मेघा को नॉमिनेट किया गया है।
सोमी और दीपक के बीच बहस होती है और सोमी के फैसले के बाद दीपक ने भी कहा कि वैसे भी तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था।
सोमी ने कहा कि रोमिल, सुरभि और दीपक अब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते। सोमी ने ये भी कहा कि रोमिल एक बहुत बड़ा डरपोक इंसान है।
सुरभि के खुलासों के बाद जसलीन ने भी पूछा कि आखिर रोमिल मेरे बारे में क्या बोलता है ? इसके बाद करणवीर पर रोमिल ने इल्ज़ाम लगाया कि आप भड़काने का काम मत करो। ये सुनकर करणवीर रोमिल पर भड़क गए।
सुरभि ने कहा कि रोमिल ने सोमी को कमजोर प्रतियोगी बताया। ये सुनकर सोमी भड़क गई और रोमिल से सफाई मांगने लगी।
सुरभि ने दीपक से बातचीत में कहा कि अगर मैं चाहती तो रोमिल ने बाकी लोगों के बारे में जो बोला है वो मैं सबके सामने लाकर उनकी धज्जियां उड़ा सकती हूं।
दीपक ने अपनी बात सुरभि से साझा की वहीं सोमी ने अपनी बात दीपिका से साझा की।