Bigg Boss 12, 25th September 2018 Episode : बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ नया होता है। मंगलवार (25-09-2018) को बिग बॉस ने घर के सदस्यों को ‘समुद्री लुटेरे’ टास्क दिया।  इस टास्क के तहत सभी प्रतिभागियों को एक बार फिर से अपनी-अपनी बादशाहत साबित करनी थी। इस टास्क में जोड़ियां सिंगल के खिलाफ खेलती नजर आईं। इस टास्क में चार सुनहरे रंग की रिंग को हासिल करने के लिए जबरदस्त प्रतियोगीता देखने को मिला। टास्क के तहत सिंगल को समुद्री जहाज पर बनी कुर्सी पर रिंग को पकड़कर रखे रहने की कोशिश करनी थी जबकि समुद्री लुटेरों को उन्हें हटाने की कोशिश करनी थी।

टास्क के दौरान जोड़ीदार सिंगल को कुर्सी से हटाने के लिए शैम्पू, आटा, लाल मिर्च पाउडर, अंडा और मुंह पर पानी फेंकते नजर आए। इस बीच प्रतिभागी सृष्टि रोडे ने यह टास्क बीच में ही छोड़ दिया। जबकि घर की सदस्य दीपिका कक्कर भी बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा कर पाने में अयोग्य साबित हुई। कृति वर्मा और रोशमी बैनिक ने दीपिका कक्कर को टास्क से बाहर कर दिया। टास्क के दौरान कुर्सी से उठने की वजह से दीपिका कक्कर इस टास्क से बाहर हो गईं। बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा करने के दौरान घर के अंदर एक समय ऐसा भी आया जब दीपक ठाकुर अपनी ही टीम के खिलाफ खेलते नजर आए। हालांकि बाद में दीपक ने इसके लिए सोमी खान से माफी भी मांगी।

शो के दौरान दीपक ठाकुर करणवीर के पक्ष में नजर आए। दीपक ठाकुर ने करणवीर का पक्ष लेते हुए कहा कि करणवीर खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि वो लोग उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं। घर के अंदर सौरभ और दीपक के बीच गरमागरम बहस भी हुई। इससे पहले दीपक ठाकुर घर के अंदर ज्यादा सोते हुए पाए गए। बिग बॉस ने खुद दीपक ठाकुर को जगाया। जगने के बाद दीपक ने बिग बॉस से घर के अंदर डॉक्टर को भेजने की गुहार भी लगाई।

Live Blog

Highlights

    21:58 (IST)25 Sep 2018
    दीपक ने मांगी माफी

    बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा करने के दौरान घर के अंदर एक समय ऐसा भी आया जब दीपक ठाकुर अपनी ही टीम के खिलाफ खेलते नजर आए। हालांकि बाद में दीपक ने इसके लिए सोमी खान से माफी भी मांगी।

    21:55 (IST)25 Sep 2018
    बच गए करणवीर

    समुद्री लुटेरे टास्क के दौरान प्रतिभागियों के बीच नोंकझोंक भी देखने को मिला है। जोड़ियों ने किसी तरह सिंगल्स को यह टास्क पूरा करने से रोकने की कोशिश की। इस बीच करणवीर बोहरा ने इस टास्क में खुद को काफी देर तक बचाए रखा।

    21:43 (IST)25 Sep 2018
    करणवीर के पक्ष में दीपक

    शो के दौरान दीपक ठाकुर करणवीर के पक्ष में नजर आए। दीपक ठाकुर ने करणवीर का पक्ष लेते हुए कहा कि करणवीर खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि वो लोग उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं। घर के अंदर सौरभ और दीपक के बीच गरमागरम बहस भी हुई।

    21:40 (IST)25 Sep 2018
    दीपिका कक्कर टास्क से बाहर

    घर की सदस्य दीपिका कक्कर भी बिग बॉस की तरफ से मिले टास्क को पूरा कर पाने में अयोग्य साबित हुई। कृति वर्मा और रोशमी बैनिक ने दीपिका कक्कर को टास्क से बाहर कर दिया। टास्क के दौरान कुर्सी से उठने की वजह से दीपिका कक्कर इस टास्क से बाहर हुईं।

    21:38 (IST)25 Sep 2018
    सृष्टि रोडे ने छोड़ा टास्क


    टास्क पूरा करने के दौरान जोड़ियों ने आटा, नींबू और पानी सृष्टि रोडे पर फेंका है। जिसके बाद सृष्टि इस टास्क से पीछे हट गईं। सृष्टि ने रिंग जोड़ियों को सौंप दिया।

    21:28 (IST)25 Sep 2018
    मिला समुद्री लुटेरे टास्क


    बिग बॉस ने घर के सदस्यों को समुद्री लुटेरे टास्क दिया। इस टास्क के तहत सभी प्रतिभागियों को एक बार फिर से अपनी-अपनी बादशाहत साबित करनी होगी। इस टास्क में जोड़ियां सिंगल के खिलाफ खेलेंगी। इस टास्क में चार सुनहरे रंग की रिंग होगी जिसे हासिल करने के लिए वह सिंगल पर हमला करेंगे। सिंगल को समुद्री जहाज पर बनी कुर्सी पर रिंग को पकड़कर रखे रहने की कोशिश करनी होगी जबकि समुद्री लुटेरों को उन्हें हटाने की कोशिश करनी होगी। जोड़ीदार सिंगल को कुर्सी से हटाने के लिए शैम्पू, आटा, लाल मिर्च पाउडर, अंडा और मुंह पे पानी भी फेंक रहे हैं।

    21:16 (IST)25 Sep 2018
    दीपक, सौरभ के बीच हुई बहस

    घर के अंदर दीपक ठाकुर और सौरभ के बीच गरमागरम बहस हो गई। बहस के दौरान सौरभ ने दीपक से कहा कि वो अपनी आवाज नीची रखें।

    21:13 (IST)25 Sep 2018
    दीपक ने बिग बॉस से लगाई गुहार

    दीपक ठाकुर दिन भर घर में सोई रहे। बिग बॉस ने उन्हें जगाया है। दीपक ने बिग बॉस से अपील की है कि उन्हें घर में चिकित्सक मुहैया कराया जाए। दीपक ने खुद को कनफेंशन रुम में भेजे जाने की भी मांग की है।

    21:10 (IST)25 Sep 2018
    टास्क को लेकर सदस्यों में उत्सुकता


    बिग बॉस के घर में सदस्यों में बिग बॉस की तरफ से मिलने वाले नए टास्क को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।