Bigg Boss 12 Eviction Elimination Today Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में राइज़िंग स्टार के विनर हेमंत ने गाना गाया। उन्होंने सुल्तान का टाइटल ट्रैक गाया। इस गाने पर सलमान ने परफॉर्म भी किया। इसके बाद नागिन के सितारे घर के सदस्यों की एक्टिंग करते नज़र आए। इसके बाद घर में टैलेंट शो का राउंड भी हुआ। इस राउंड में देसी ब्वॉयज़ सॉन्ग पर करणवीर और रोहित ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
इसके बाद दीपक ने कैलाश खेर का गाना गाया। सोमी ने कहा कि गला खराब होने के बावजूद दीपक ने शानदार तरीके से गाना गाया। घरवालों ने भी गाने को बेहतरीन बताया।श्रीसंत ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। नागिन शो के जजेस इस दौरान स्टेज पर आ गई। रोमिल ने अपनी चटपटी बातों में जजेस के सामने रैप किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले वाले रैप में घर की एक सदस्य को बेहद बुरा लग गया था। श्रीसंत ने इस अवार्ड को अपने बेटे को डेडिकेट किया।
गौरतलब है कि सलमान वीकेंड का वार एपिसोड में पहले ही बता चुके हैं कि दीपिका, दीपक और करणवीर इस हफ्ते घर के एलिमिनेशन से सुरक्षित हैं और जसलीन, मेघा, रोहित, सृष्टि में से कोई एक शख़्स आज घर से बाहर हो जाएगा। सलमान ने इसके बाद ऐलान किया कि सृष्टि को सबसे कम वोट मिले हैं। सृष्टि बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं।
सलमान ने बताया कि सृष्टि घर से बाहर हो गई हैं।
सुरभि की जगह करण अखाड़े में पहुंचे। रोमिल ने सुल्तानी अखाड़े करणवीर को हरा दिया और वे सुल्तानी अखाड़ा जीतने में सफल रहे।
सुल्तानी अखाड़ा में रोमिल और सुरभि एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
दीपक ने सोमी के लिए लॉलीपॉप लागेलू गाना डेडिकेट किया।
जसलीन ने कहा कि दीपक के लिए वे भोली सूरत दिल के खोटे गाना डेडिकेट करना चाहती हैं। इस गाने को राइज़िंग स्टार 2 के विनर हेमंत ने गाया।
श्रीसंत ने कहा कि मेरा बेटा दो साल का हो गया है, प्लीज़ आप उन्हें बर्थ डे विश कर दें। सलमान ने भी उन्हें विश किया।
श्रीसंत ने इस अवार्ड को अपने बेटे को डेडिकेट किया।
रोमिल ने अपनी चटपटी बातों में जजेस के सामने रैप किया। उन्होंने कहा कि इससे पहले वाले रैप में घर की एक सदस्य को बेहद बुरा लग गया था।
श्रीसंत ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। नागिन शो के जजेस इस दौरान स्टेज पर आ गई।
सोमी ने कहा कि गला खराब होने के बावजूद दीपक ने शानदार तरीके से गाना गाया। घरवालों ने भी गाने को बेहतरीन बताया।
दीपक ने सबके सामने कैलाश खेर के गाने 'तेरी दीवानी' पर परफॉर्म किया।
बिग बॉस के घर में देसी ब्वॉयज़ सॉन्ग पर करणवीर और रोहित ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
बिग बॉस की इस क्लिप में नागिन के सितारे घर के सदस्यों की एक्टिंग करते नज़र आए।
सुल्तान के टाइटल ट्रैक पर सलमान ने परफॉर्म भी किया।