Bigg Boss 12, 24th September 2018 Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में उर्वशी और सबा के बीच विवाद जारी था। उर्वशी ने कृति से कहा कि मुझसे चीटिंग बर्दाशत नहीं होती। मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगा रही हूं लेकिन मुझे ठीक नहीं लगा कि सबा ने चीटिंग की तो मैंने बोल दिया। सोमी ने कहा कि तुम्हें पहले ही बता देना चाहिए था लेकिन सबा ने कहा कि तुम ओवररियेक्ट कर रहे हो। सोमी को सबा के बीच भी झगड़ा देखने को मिला। रोशनी, कृति और शिवाशीष को देखते हुए स्वीमिंग पूल में गिर गईं। इसके बाद कृति ने शिवाशीष को भी पूल में धक्का दे दिया।
फिर कृति ने शिवाशीष से रिक्वेस्ट की कि उन्हें छोड़ दें और पूल में न गिराएं। शिवाशीष ने कृति को जाने दिया। कृति ने कहा कि स्वीमिंग पूल में गिराने के लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं। शिवाशीष ने कहा कि आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है। श्रीसंत ने दीपक को नया लुक दिया। वहीं अनूप जलोटा सब्जी काटने के दौरान जसलीन के लिए गाना गाते नज़र आए। जसलीन ने कहा कि दीपिका बहुत डॉमिनेट करती हैं। अगर वे घर की कप्तान बन जाती तो काफी दिक्कतें हो सकती हैं। बिग बॉस ने कहा कि घर के सदस्य इंग्लिश में बात करते हैं, माइक के साथ लापरवाही बरतते हैं और दिन में घर में सोते हैं। कप्तान के तौर पर कृति और रोशनी को सबसे ज्यादा डांट पड़ी। बिग बॉस ने कृति और रोशनी को कप्तानी से तो नहीं हटाया लेकिन उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर निकलने के लिए नॉमिनेट किया गया है। कृति रोशनी नॉमिनेट होने के बाद घरवालों को गंभीर होने के लिए कहने लगीं तो सोमी सबा और कृति रोशनी के बीच बहस होने लगी।जसलीन ने रोशनी को कहा कि आपको सामने से लीड करने की ज़रूरत है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये रोशनी की गलती नहीं थी। इसके बाद एलिमिनेशन के दौरान शिवाशीष और सौरभ को सुरक्षित किया था लेकिन कृति के कहने पर दीपक और उर्वशी को सुरक्षित किया। इसके अलावा बाकी घरवालों ने भी एक दूसरे को नॉमिनेट किया।
इसके अलावा करणवीर ने रोशनी-कृति और सबा सोमी को नॉमिनेट किया।
इसके अलावा श्रीसंत ने सबा सोमी और रोशनी कृति को नॉमिनेट किया।
वहीं नेहा पेन्डसे ने रोशनी-कृति और सौरभ को नॉमिनेट किया।
वहीं दीपिका ने रोशनी-कृति और जसलीन को नॉमिनेट किया।
जसलीन और अनूप के बाद सृष्टि ने जसलीन और सौरभ- शिवाशीष की जोड़ी को नॉमिनेट किया।
पहले रोशनी ने शिवाशीष और सौरभ को सुरक्षित किया था लेकिन कृति के कहने पर दीपक और उर्वशी को सुरक्षित किया।
जसलीन ने रोशनी को कहा कि आपको सामने से लीड करने की ज़रूरत है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि ये रोशनी की गलती नहीं थी।
कृति रोशनी नॉमिनेट होने के बाद घरवालों को गंभीर होने के लिए कहने लगीं तो सोमी सबा और कृति रोशनी के बीच बहस होने लगी।
बिग बॉस ने कृति और रोशनी को कप्तानी से तो नहीं हटाया लेकिन उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर निकलने के लिए नॉमिनेट किया गया है।
बिग बॉस ने कहा कि घर के सदस्य इंग्लिश में बात करते हैं, माइक के साथ लापरवाही बरतते हैं और दिन में घर में सोते हैं। कप्तान के तौर पर कृति और रोशनी को सबसे ज्यादा डांट पड़ी।
जसलीन ने कहा कि दीपिका बहुत डॉमिनेट करती हैं। अगर वे घर की कप्तान बन जाती तो काफी दिक्कतें हो सकती हैं।
दीपक की शेव श्रीसंत ने की वहीं अनूप जलोटा सब्जी काटने के दौरान गाना गाते नज़र आए।
कृति ने कहा कि स्वीमिंग पूल में गिराने के लिए मैं आपसे माफी मांगती हूं। शिवाशीष ने कहा कि आपको माफी मांगने की जरूरत नहीं है
स्वीमिंग पूल में गिरने के बाद कृति ने शिवाशीष को भी पूल में धक्का दे दिया। फिर कृति ने शिवाशीष से रिक्वेस्ट की कि उन्हें छोड़ दें और पूल में न गिराएं। शिवाशीष ने कृति को जाने दिया।
सोमी ने कहा कि तुम्हें पहले ही बता देना चाहिए था लेकिन सबा ने कहा कि तुम ओवररियेक्ट कर रहे हो। मैं केवल गेम खेल रही थी।
उर्वशी ने कृति से कहा कि मुझसे चीटिंग बर्दाशत नहीं होती इसलिए मैं अकेले में बैठ कर रो रही थी। मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगा रही हूं लेकिन मुझे ठीक नहीं लगा तो मैंने बोल दिया।