Bigg Boss 12, 23rd November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में मेघा दीपक से माफी मांगती हैं लेकिन दीपक उन्हें माफ करने से इंकार कर देते हैं।बिग बॉस ने मेघा को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और उन्हें अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया।बिग बॉस ने मेघा को फटकार लगाने के बाद दीपक को कहा कि उन्होंने मेघा के कैरेक्टर को टारगेट कर काफी गलत किया है।सुरभि बिग बॉस कैमरा पर कहती हैं कि श्रीसंत की ज़िंदगी मुश्किल रही हैं और वे यहां सिम्पैथी फैक्टर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।दीपक ने श्रीसंत को उकसाया। उन्होंने दीपिका को भी टारगेट किया।

दीपिका और श्रीसंत, दीपक से परेशान दिखें।रोमिल ने दीपक और रोहित को सपोर्ट किया। रोमिल कहते हैं कि श्रीसंत सिर्फ बातें करते हैं और उन्हें दीपक और रोहित को हिट करना चाहिए। दीपक और रोहित, रोमिल की बात पर हंसते हैं और श्रीसंत के मजे लेते हैं।रोहित और दीपक शांत हो चुके घर के माहौल को एक बार फिर गर्माने की कोशिश करते हैं और मेघा और श्रीसंत को उकसाने का काम करते हैं।मेघा जेल जाती हैं। सुरभि जसलीन को भी जेल भेजती हैं और उन पर फुटेज खाने का आरोप लगाती हैं।

मेघा के बाद सुरभि ने जसलीन को जेल भेज दिया। दीपिका ने कहा कि सुरभि अपने आपको इंसाफपरस्त बताती हैं और अब बिना किसी गलती के भी जसलीन को काल कोठरी में भेज रही है। जसलीन जेल के अंदर रोने लगती हैं।मेघा के बाद सुरभि ने जसलीन को जेल भेज दिया। दीपिका ने कहा कि सुरभि अपने आपको इंसाफपरस्त बताती हैं और अब बिना किसी गलती के भी जसलीन को काल कोठरी में भेज रही है। जसलीन जेल के अंदर रोने लगती हैं।बिग बॉस ने कहा कि घर में लगातार चोरी करने की वजह से रोहित को जेल भेजा जाता है और चूंकि जेल में तीन ही लोगों के लिए जगह है तो घर की कप्तान सुरभि फैसला करेंगी कि कौन जेल से बाहर आएगा। सुरभि ने दीपिका को जेल से बाहर बुलाया और रोहित को जेल में भेज दिया गया।

Live Blog

Highlights

    22:21 (IST)23 Nov 2018
    बिग बॉस ने भेजा रोहित को जेल में


    बिग बॉस ने कहा कि घर में लगातार चोरी करने की वजह से रोहित को जेल भेजा जाता है और चूंकि जेल में तीन ही लोगों के लिए जगह है तो घर की कप्तान सुरभि फैसला करेंगी कि कौन जेल से बाहर आएगा। सुरभि ने दीपिका को जेल से बाहर बुलाया और रोहित को जेल में भेज दिया गया।

    22:16 (IST)23 Nov 2018
    दीपिका भी गई जेल में

    करणवीर और दीपक के नाम लेने के बाद दीपिका को भी जेल भेजा गया है।

    22:16 (IST)23 Nov 2018
    दीपिका ने लिया जसलीन के लिए स्टैंड

    मेघा के बाद सुरभि ने जसलीन को जेल भेज दिया। दीपिका ने कहा कि सुरभि अपने आपको इंसाफपरस्त बताती हैं और अब बिना किसी गलती के भी जसलीन को काल कोठरी में भेज रही है। जसलीन जेल के अंदर रोने लगती हैं।

    22:15 (IST)23 Nov 2018
    मेघा गई जेल

    मेघा जेल जाती हैं। सुरभि जसलीन को भी जेल भेजती हैं और उन पर फुटेज खाने का आरोप लगाती हैं।

    22:05 (IST)23 Nov 2018
    रोहित और दीपक कर रहे हैं मेघा और श्रीसंत को उकसाने का काम

    रोहित और दीपक शांत हो चुके घर के माहौल को एक बार फिर गर्माने की कोशिश करते हैं और मेघा और श्रीसंत को उकसाने का काम करते हैं।

    21:53 (IST)23 Nov 2018
    रोमिल ने किया दीपक और रोहित को सपोर्ट

    रोमिल ने दीपक और रोहित को सपोर्ट किया। रोमिल कहते हैं कि श्रीसंत सिर्फ बातें करते हैं और उन्हें दीपक और रोहित को हिट करना चाहिए। दीपक और रोहित, रोमिल की बात पर हंसते हैं और श्रीसंत के मजे लेते हैं।

    21:42 (IST)23 Nov 2018
    दीपक करते हैं श्रीसंत को उकसाने का काम

    दीपक ने श्रीसंत को उकसाया। उन्होंने दीपिका को भी टारगेट किया। दीपिका और श्रीसंत, दीपक से परेशान दिखें।

    21:41 (IST)23 Nov 2018
    सुरभि कर रही हैं बिग बॉस के कैमरों से बात

    सुरभि बिग बॉस कैमरा पर कहती हैं कि श्रीसंत की ज़िंदगी मुश्किल रही हैं और वे यहां सिम्पैथी फैक्टर की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

    21:33 (IST)23 Nov 2018
    बिग बॉस ने दीपक को कहा कि वे गलत थे

    बिग बॉस ने मेघा को फटकार लगाने के बाद दीपक को कहा कि उन्होंने मेघा के कैरेक्टर को टारगेट कर काफी गलत किया है।

    21:15 (IST)23 Nov 2018
    बिग बॉस ने लगाई मेघा को डांट

    बिग बॉस ने मेघा को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और उन्हें अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया।

    21:15 (IST)23 Nov 2018
    मेघा ने मांगी दीपक से माफी

    मेघा दीपक से माफी मांगती हैं लेकिन दीपक उन्हें माफ करने से इंकार कर देते हैं।