Bigg Boss 12, 22nd November 2018 Episode Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में दीपक ने मेघा से कप्तानी के लिए साथ मांगा। वही दीपक सोमी के साथ मस्ती मज़ाक करते हुए दिखाई दिए। मेघा दीपक को याद दिलाती हैं कि उन्होंने और रोहित ने पिछले टास्क में चीटिंग की है लेकिन दीपक अपने डिफेंस में बयान देने की कोशिश करने लगते हैं। इसके बाद करणवीर बिग बॉस के दिए गए टास्क को पढ़ते हैं। बिग बॉस घर में ब्रेकिंग न्यूज़ टास्क लाया गया है। सुरभि और दीपक अब इस टास्क के तहत रिपोर्टर्स बन चुके हैं।
सुरभि और दीपक को रिपोर्टर्स बनने की ज़िम्मेदारी मिली है। सुरभि देखती हैं कि करणवीर किचन से चीज़ें छिपाकर अपने पर्सनल लॉकर में रख रहे हैं। दीपक देखते हैं कि रोहित घर से बाहर निकलने के लिए एक्ट कर रहे हैं लेकिन सुऱभि और दीपक को कोई प्वाइंट नहीं मिलता है क्योंकि दोनों ने ही न्यूज़ बनाने की कोशिश की पर रियल न्यूज़ नहीं दिखाई। इसके बाद दीपक और मेघा के बीच बहस हो जाती है। दीपक की बात सुनकर मेघा अपना आपा खो देती हैं और दीपक के ऊपर थूकती हैं। दीपक उन्हें फिर चिढ़ाते हैं और मेघा दीपक पर जूता फेंकती हैं।
सुरभि को एक प्वाइंट मिला क्योंकि उन्होंने हैप्पी क्लब से ये मनवा दिया था कि हैप्पी क्लब टूट चुका है। दीपिका और श्रीसंत, मेघा को शांत कराने की कोशिश करते हैं। मेघा रोती हैं लेकिन सुरभि उनका मूड़ ठीक करने की कोशिश करती हैं।करणवीर और सृष्टि को लग रहा है कि बिग बॉस का घर भूतिया है, वहीं सुरभि और दीपक को एक-एक प्वाइंट मिल जाता है। श्रीसंत ने कहा कि भज्जी उनके बड़े भाई हैं। श्रीसंत ने कहा कि भज्जी और उनके बीच अब कोई विवाद नहीं है और दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की इज़्जत करते हैं। वहीं सुरभि को भज्जी और श्रीसंत के विवाद की न्यूज़ ब्रेक करने पर एक प्वाइंट मिला। गौरतलब है कि श्रीसंत को हरभजन ने एक मैच के दौरान थप्पड़ मारा था जिसके बाद श्रीसंत रोने लगे थे। इसके अलावा जसलीन और दीपिका ने श्रीसंत के बेटे के बर्थ डे पर विश किया और सुरभि घर की नई कप्तान बन जाती हैं।
Highlights
श्रीसंत ने कहा कि भज्जी उनके बड़े भाई हैं। श्रीसंत ने कहा कि भज्जी और उनके बीच अब कोई विवाद नहीं है और दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की इज़्जत करते हैं। वहीं सुरभि को भज्जी और श्रीसंत के विवाद की न्यूज़ ब्रेक करने पर एक प्वाइंट मिला। सुरभि घर की कप्तान बन चुकी हैं। उन्होंने श्रीसंत को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है।
करणवीर और सृष्टि को लग रहा है कि बिग बॉस का घर भूतिया है, वहीं सुरभि और दीपक को एक एक प्वाइंट मिल जाता है।
दीपिका और श्रीसंत, मेघा को शांत कराने की कोशिश करते हैं। मेघा रोती हैं लेकिन सुरभि उनका मूड़ ठीक करने की कोशिश करती हैं।
सुरभि को एक प्वाइंट मिला क्योंकि उन्होंने हैप्पी क्लब से ये मनवा दिया था कि हैप्पी क्लब टूट चुका है।
दीपक की बात सुनकर मेघा अपना आपा खो देती हैं और दीपक के ऊपर थूकती हैं। दीपक उन्हें फिर चिढ़ाता है और मेघा दीपक पर जूता फेंकती हैं।
सुरभि और दीपक को रिपोर्टर्स बनने की ज़िम्मेदारी मिली है। सुरभि देखती हैं कि करणवीर किचन से चीज़ें छिपाकर अपने पर्सनल लॉकर में रख रहे हैं। दीपक देखते हैं कि रोहित घर से बाहर निकलने के लिए एक्ट कर रहे हैं लेकिन सुऱभि और दीपक को कोई प्वाइंट नहीं मिलता है क्योंकि दोनों ने ही न्यूज़ बनाने की कोशिश की पर रियल न्यूज़ नहीं दिखाई।
करणवीर इस टास्क को पढ़ते हैं। बिग बॉस घर में ब्रेकिंग न्यूज़ टास्क लाया गया है। सुरभि और दीपक अब इस टास्क के तहत रिपोर्टर्स बन चुके हैं।
मेघा दीपक को याद दिलाती हैं कि उन्होंने और रोहित ने पिछले टास्क में चीटिंग की है लेकिन दीपक अपने डिफेंस में बयान देने की कोशिश करने लगते हैं।
दीपक ने मेघा से कप्तानी के लिए साथ मांगा। वही दीपक सोमी के साथ मज़ाक भी कर रहे थे।
टीवी के मशहूर एक्टर गौतम रोडे ने कहा कि वे कभी रियैल्टी शोज़ में नहीं जाना चाहेंगे लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि बिग बॉस के घर में करणवीर अच्छी खेल भावना के साथ खेल रहे हैं।