Bigg Boss 12 22nd December 2018 Full Episode Live Updates, Bigg Boss 12 Elimination Eviction Today:बिग बॉस सीजन 12 के आखिरी वीकेंड के वार में सलमान खान का साथ देने के लिए टीम सिंबा पहुंचेगी। बिग बॉस के फाइनल के लिए सुरभि पहले ही जगह बना चुकी है वही इस हफ्ते घर का कोई एक सदस्य भी बाहर हो जाएगा। शो में सबसे पहले घरवाले एक दूसरे के खिलाफ वोटिंग करते हैं। वोटिंग के बाद दीपक को पहला रैंक, श्रीसंत को दूसरा रैंक और रोमिल को तीसरा रैंक मिला। वही दीपिका को इसमें आखिरी रैंक मिला।सलमान ने दीपिका से पूछा कि आखिरी आपको क्यों घरवालों ने सातवें नंबर पर रखा तो दीपिका ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लोगों ने ऐसा क्यो किया क्योंकि श्रीसंत के साथ दोस्ती मेरा कंफर्ट जोन है और अगर मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर होती हूं तो लोगों को लगता है कि मैं एग्रेसिव हूं तो सलमान ने कहा कि शायद ये आपकी लोकप्रियता के चलते उन्होंने ऐसा किया।
इसके बाद दीपिका ने कहा कि मेरे हिसाब से सोमी को सातवें नंबर पर होना था। सलमान ने इसके बाद एक बार फिर वोटिंग कराई। इस बार सुरभि ने विनर के लिए दीपिका का नाम लिया वही रोमिल ने श्रीसंत का नाम लिया। इसके बाद दीपक ने भी विनर के तौर पर श्रीसंत का ही नाम लिया। इस टास्क के बारे में दीपक ने एक गाना भी सुनाया और उन्होंने कहा कि इस टास्क में बिग बॉस खेल गए और हमेंं एहसास हुआ कि हम नहीं खेल रहे हैं बल्कि बिग बॉस खेल रहे हैं। ये सुनकर सलमान खान भी मुस्कुरा दिए। सलमान ने फिर सोमी के टॉप तीन दोस्तों के बारे में पूछा। सोमी ने कहा कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुरभि है, फिर दीपक है और फिर रोमिल है। इसके बाद दीपक ने कहा कि मैं इनकी लिस्ट में सबसे नीचे हूं और रोमिल सबसे ऊपर है। सलमान ने पूछा कि घर में सबसे बड़ी विलेन कौन है? इस पर ज्यादातर वोट्स सुरभि को मिले और उन्हें टॉर्चर रूम में जाना पड़ा। इसके बाद घर में रणवीर, सारा और रोहित शेट्टी ने एंट्री ली। रणवीर करण की एक्टिंग करते हैं और सलमान उनके साथ एक गेम खेलने की बात करते हैं।सलमान ने पूछा कि क्या राधा तेरी चुनरी पर आपको डांस आता है, रणवीर करण बनकर मना करते हैं लेकिन फिर डांस करके दिखाते हैं।
Highlights
सलमान ने पूछा कि क्या राधा तेरी चुनरी पर आपको डांस आता है, रणवीर करण बनकर मना करते हैं लेकिन फिर डांस करके दिखाते हैं।
रणवीर करण की एक्टिंग करते हैं और सलमान उनके साथ एक गेम खेलने की बात करते हैं।
सुरभि को टॉर्चर रूम में पड़े बॉक्सिंग पंच
सलमान ने पूछा कि घर में सबसे बड़े विलेन कौन है? इस पर ज्यादातर वोट्स सुरभि को मिले और उन्हें टॉर्चर रूम में जाना पड़ा।
सोमी ने कहा कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर सुरभि है, फिर दीपक है और फिर रोमिल है। इसके बाद दीपक ने कहा कि मैं इनकी लिस्ट में सबसे नीचे हूं और रोमिल सबसे ऊपर है।
इस टास्क के बारे में दीपक ने एक गाना भी सुनाया और उन्होंने कहा कि इस टास्क में बिग बॉस खेल गए और हमेंं एहसास हुआ कि हम नहीं खेल रहे हैं बल्कि बिग बॉस खेल रहे हैं। ये सुनकर सलमान खान भी मुस्कुरा दिए।
इस बार सुरभि ने दीपिका का नाम लिया वही रोमिल ने श्रीसंत का नाम लिया। इसके बाद दीपक ने भी विनर के तौर पर श्रीसंत का ही नाम लिया। वही दीपिका ने श्रीसंत का वही श्रीसंत ने दीपिका का नाम लिया।
सलमान ने दीपिका से पूछा कि आखिरी आपको क्यों घरवालों ने सातवें नंबर पर रखा तो दीपिका ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि लोगों ने ऐसा क्यो किया क्योंकि श्रीसंत के साथ दोस्ती मेरा कंफर्ट जोन है और अगर मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर होती हूं तो लोगों को लगता है कि मैं एग्रेसिव हूं तो सलमान ने कहा कि शायद ये आपकी लोकप्रियता से डरते हैं। इसके बाद दीपिका ने कहा कि मेरे हिसाब से सोमी को सातवें नंबर पर होना था।
इस वोटिंग के बाद दीपक को पहला रैंक, श्रीसंत को दूसरा रैंक और रोमिल को तीसरा रैंक मिला। वही दीपिका को इसमें आखिरी रैंक मिला।