Bigg Boss 12 21st December Updates: बिग बॉस के इस एपिसोड में एक्स प्रतियोगी मनु पंजाबी और प्रीतम सिंह पहुंचे। उन्होंने घरवालों से पूछा कि आखिर कौन सा शख्स इस बार कालकोठरी का हिस्सा होना चाहिए? मनु ने कहा कि सोमी एक बार भी कालकोठरी में नहीं गई हैं तो उन्हें शायद कालकोठरी में  जाना चाहिए।मनु और प्रीतम ने कहा कि असल मायनों में सुरभि दो मुंही ही है क्योंकि वो पहले काफी एग्रेसिव थी लेकिन अब सलमान से डांट खाकर वो पूरी तरह से बदल चुकी हैं।इस दौरान रोमिल ने कहा कि वे अपना वोट बदलकर दीपक की जगह करणवीर को देते हैं। इसके बाद करणवीर के सबसे ज्यादा वोट होने के चलते उन्हें कालकोठरी में भेजा गया।

हालांकि करणवीर इस फैसले से बिल्कुल निराश थे और उन्होंने सुरभि से कहा था कि मैं दोगला नहीं बल्कि डिप्लोमैटिक हूं।मनु और प्रीतम ने भी माना कि घर में सबसे बदतमीज़ सुरभि है। घरवालों ने भी सुरभि को ही सबसे बदतमी़ज़ इंसान बताया।करणवीर ने सुरभि को कहा कि मुझे भी कालकोठरी में नहीं आना चाहिए था और आपकी जगह भी श्रीसंत को आना चाहिए था। आपके साथ जैसी करनी वैसी भरनी वाला किस्सा हुआ है। मनु और प्रीतम ने इस दौरान ये भी कहा कि श्रीसंत काफी ज्यादा बोलने लगे हैं और ये चेंज उनकी पत्नी के आने के बाद से आया है।

Live Blog

22:01 (IST)21 Dec 2018
सुरभि हुई इमोशनल, रोमिल खो रहे हैं अपना अंदाज़

सुरभि इस बात से इमोशनल दिखी कि हर कोई उन्हें ही काफी क्रिटिसाइज़ कर रहा है। इसके अलावा रोमिल सोमी से कहते हैं कि बहुत हो गया और मुझे पता है कि तू ही घर में विनर होने वाली है।  लेकिन अगले ही पल वे सोमी से बदतमीजी से बात करते हुए बाहर चले गए। 

22:00 (IST)21 Dec 2018
मनु और प्रीतम ने निकाला करणवीर को बाहर

मनु और प्रीतम घरवालों से मिले और उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि करणवीर के साथ नाइंसाफी हुई है और उन्हें हम कालकोठरी से बाहर निकालना चाहते हैं।

21:59 (IST)21 Dec 2018
करणवीर, सुरभि के बाद दीपक भी पहुंचे जेल में

करणवीर, सुरभि के बाद दीपक को इरिटेटिंग शख़्स होने के चलते जेल में डाला गया।

21:31 (IST)21 Dec 2018
मनु और प्रीतम ने पूछा, आखिर कौन है घर में सबसे ज्यादा इरिटेटिंग

मनु और प्रीतम ने इस दौरान ये भी कहा कि श्रीसंत काफी ज्यादा बोलने लगे हैं और ये चेंज उनकी पत्नी के आने के बाद से आया है।

21:29 (IST)21 Dec 2018
कऱणवीर के साथ कालकोठरी में पहुंची सुरभि राणा

करणवीर ने सुरभि को कहा कि मुझे भी कालकोठरी में नहीं आना चाहिए था और आपकी जगह भी श्रीसंत को आना चाहिए था। आपके साथ जैसी करनी वैसी भरनी वाला किस्सा हुआ है। 

21:26 (IST)21 Dec 2018
मनु और प्रीतम ने पूछा, कौन है घर में सबसे बदतमीज़?

मनु और प्रीतम ने भी माना कि घर में सबसे बदतमीज़ सुरभि है। घरवालों ने भी सुरभि को ही सबसे बदतमी़ज़ इंसान बताया।

21:24 (IST)21 Dec 2018
घऱवालों के सहमति के बाद करणवीर को चुना गया कालकोठरी के लिए

इस दौरान रोमिल ने कहा कि वे अपना वोट बदलकर दीपक की जगह करणवीर को देते हैं। इसके बाद करणवीर के सबसे ज्यादा वोट होने के चलते उन्हें कालकोठरी में भेजा गया। हालांकि करणवीर इस फैसले से बिल्कुल निराश थे और उन्होंने सुरभि से कहा था कि मैं दोगला नहीं बल्कि डिप्लोमैटिक हूं।

21:17 (IST)21 Dec 2018
मनु और प्रीतम ने कहा कि असल मायनों में सुरभि दो मुंही है

मनु और प्रीतम ने कहा कि असल मायनों में सुरभि दो मुंही ही है क्योंकि वो पहले काफी एग्रेसिव थी लेकिन अब सलमान से डांट खाकर वो पूरी तरह से बदल चुकी हैं।

21:15 (IST)21 Dec 2018
मनु पंजाबी ने कहा कि सोमी को घर में जाना चाहिए

मनु ने कहा कि सोमी एक बार भी कालकोठरी में नहीं गई हैं तो उन्हें शायद कालकोठरी में  जाना चाहिए।

21:13 (IST)21 Dec 2018
बिग बॉस के घर में मनु पंजाबी और प्रीतम सिंह कर रहे हैं घरवालों से बातचीत

मनु और प्रीतम ने घरवालों से पूछा कि आखिर कौन सा शख्स इस बार कालकोठरी का हिस्सा होना चाहिए?