Bigg Boss 12, 21th September 2018 Episode 5: बिग बॉस में सुबह खाना खाते वक्त कृति और सोमी के बीच बहस होती रही जिससे बाकी सदस्य भी थोड़े परेशान नज़र आए। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि काल कोठरी में भेजने के लिए घरवालों के बीच वोटिंग की जाएगी। इस सूचना के बाद घरवालों में वोटिंग हुई और बिग बॉस ने रोमिल और करणवीर को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया। बिग बॉस ने इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए भी रोमिल और करणवीर को नॉमिनेट किया है। इसके बाद नेहा से बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने कहा कि सृष्टि उन्हें पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो काफी जल्दी ऑफेन्ड होती हैं और बात बात पर भड़क जाती है।

दीपक और जसलीन के बीच भी दिक्कतें देखने को मिली। दीपक ने जसलीन को अपनी राय से अवगत कराया और वो उनसे टास्क के सिलसिले में नाराज़ था। इस मामले में जसलीन ने कहा कि आप इस बात से मुझे परेशान मत करो। वही दीपक ने उर्वशी को भी कहा कि अनूप जी बाहर से काफी शांत और सौम्य बन रहे हैं लेकिन काफी चालाक हैं।

इसके बाद दीपक ने सृष्टि से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी। दीपक ने कहा कि आपको कभी भी मेरी ज़रूरत महसूस होगी तो मैं आपके लिए मौजूद रहूंगा। सृष्टि ने कहा कि मैं इस शो में काफी अकेला महसूस कर रही थी। वही दीपक ने भी कहा कि मैं भी अपनी बात का पक्का हूं।  अनूप जलोटा ने भी नेहा पेन्डसे से बातचीत करते हुए कहा कि सृष्टि की किसी भी खास बॉन्डिंग नहीं हो पाई है और उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें  घर से पहले बाहर होना चाहिए।

श्रीसंत ने दीपक को कहा कि अगर आप मेरी इज्जत करते हो तो आप प्लीज़ जसलीन वाले मुद्दे को खत्म कर दो। इसके जवाब में दीपक ने भी कहा कि मैं आपकी बेहद इज्जत करता हूं और अब ऐसा कुछ नहीं होगा।  इसके अलावा दीपिका ने फिर दोहराया कि वो सृष्टि के एटीट्यूड से खुश नहीं है। वहीं नेहा ने कहा कि वो  शायद हम लोगों से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है। सृष्टि इस दौरान उर्वशी से बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं। वो इससे पहले भी दीपक से बात करते हुए इमोशनल हो गईं थी। वहीं सोमी ने काल कोठरी में जाकर रोमिल को सामान दिया लेकिन कप्तान होने के नाते कृति ने उन्हें कहा कि उन्हें जो भी काल कोठरी में देना है, उनसे पूछ कर ही दें। इस मामले में सोमी ने कहा कि वे नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही हैं। सुबह बहस के साथ शुरू हुआ दिन रात होते होते एक बार फिर कृति और सोमी की बहस के साथ ही खत्म हुआ।

https://www.jansatta.com/entertainment/

Live Blog

21:58 (IST)21 Sep 2018
कृति और सोमी के बीच हुई बहस

सोमी ने काल कोठरी में सामान दिया लेकिन कप्तान होने के नाते कृति ने उन्हें कहा कि उन्हें जो भी काल कोठरी में देना है, पूछ कर दें। इस मामले में सोमी ने कहा कि वे नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही हैं। 

21:48 (IST)21 Sep 2018
नेहा ने कहा कि सृष्टि घरवालों से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है।

दीपिका ने फिर दोहराया कि वो सृष्टि के एटीट्यूड से खुश नहीं है। वहीं नेहा ने कहा कि वो  शायद हम लोगों से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है। 

21:36 (IST)21 Sep 2018
दीपक ने सृष्टि को दिया आश्वासन, सृष्टि हुई इमोशनल

दीपक ने  सृष्टि से अपनी गलती के लिए माफी मांगी। दीपक ने कहा कि आपको कभी भी मेरी ज़रूरत महसूस होगी तो मैं आपके लिए मौजूद रहूंगा। सृष्टि ने कहा कि मैं इस शो में काफी अकेला महसूस कर रही थी। वही दीपक ने भी कहा कि मैं अपनी बात का पक्का हूं। 

21:33 (IST)21 Sep 2018
श्रीसंत ने दीपक को शांत होने के लिए कहा

श्रीसंत ने दीपक को कहा कि अगर आप मेरी इज्जत करते हो तो आप प्लीज़ जसलीन वाले मुद्दे को खत्म कर दो। इसके जवाब में दीपक ने भी कहा कि मैं आपकी बेहद इज्जत करता हूं और अब ऐसा कुछ नहीं होगा। 

21:31 (IST)21 Sep 2018
जसलीन हुई दीपक के रवैये से परेशान

दीपक ने जसलीन से टास्क के बारे में कहा  कि आपने ठीक नहीं किया है।  इस मामले में जसलीन ने कहा कि आप इस बारे में हर जगह जाकर बात मत करो। 

21:26 (IST)21 Sep 2018
अनूप जलोटा भी सृष्टि को निकालना चाहते हैं बाहर

अनूप जलोटा ने भी नेहा पेन्डसे से बातचीत करते हुए कहा कि सृष्टि की किसी भी खास बॉन्डिंग नहीं हो पाई है और उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें   घर से पहले बाहर होना चाहिए।

21:25 (IST)21 Sep 2018
सृष्टि को बाहर निकालने की तैयारी में हैं दीपिका कक्कड़

नेहा से बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने कहा कि सृष्टि मुझे बहुत ऑफेन्सिव लगती है। वो बात बात पर भड़क जाती है। दीपिका ने नेहा को कहा कि उन्हें सृष्टि पसंद नहीं है।

21:19 (IST)21 Sep 2018
बिग बॉस ने किया फैसला, रोमिल और करणवीर जाएंगे काल कोठरी में

बिग बॉस ने इसके अलावा ये भी कहा कि रोमिल और करणवीर को अगले हफ्ते के लिए भी नॉमिनेट किया जाता है। 

21:14 (IST)21 Sep 2018
काल कोठरी में भेजने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को वोटिंग करने के लिए कहा

बिग बॉस की सूचना के बाद घरवाले ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे किसे काल कोठरी में भेजेंगे और इसके लिए वोटिंग हो रही है। 

21:13 (IST)21 Sep 2018
बिग बॉस में कृति और सोमी के बीच हो रही है बहस

सुबह खाना खाते वक्त कृति और सोमी के बीच बहस होती रही जिससे बाकी सदस्य भी थोड़े परेशान नज़र आए।