Bigg Boss 12, 21th September 2018 Episode 5: बिग बॉस में सुबह खाना खाते वक्त कृति और सोमी के बीच बहस होती रही जिससे बाकी सदस्य भी थोड़े परेशान नज़र आए। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को बताया कि काल कोठरी में भेजने के लिए घरवालों के बीच वोटिंग की जाएगी। इस सूचना के बाद घरवालों में वोटिंग हुई और बिग बॉस ने रोमिल और करणवीर को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया। बिग बॉस ने इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए भी रोमिल और करणवीर को नॉमिनेट किया है। इसके बाद नेहा से बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने कहा कि सृष्टि उन्हें पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो काफी जल्दी ऑफेन्ड होती हैं और बात बात पर भड़क जाती है।
दीपक और जसलीन के बीच भी दिक्कतें देखने को मिली। दीपक ने जसलीन को अपनी राय से अवगत कराया और वो उनसे टास्क के सिलसिले में नाराज़ था। इस मामले में जसलीन ने कहा कि आप इस बात से मुझे परेशान मत करो। वही दीपक ने उर्वशी को भी कहा कि अनूप जी बाहर से काफी शांत और सौम्य बन रहे हैं लेकिन काफी चालाक हैं।
इसके बाद दीपक ने सृष्टि से अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी। दीपक ने कहा कि आपको कभी भी मेरी ज़रूरत महसूस होगी तो मैं आपके लिए मौजूद रहूंगा। सृष्टि ने कहा कि मैं इस शो में काफी अकेला महसूस कर रही थी। वही दीपक ने भी कहा कि मैं भी अपनी बात का पक्का हूं। अनूप जलोटा ने भी नेहा पेन्डसे से बातचीत करते हुए कहा कि सृष्टि की किसी भी खास बॉन्डिंग नहीं हो पाई है और उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें घर से पहले बाहर होना चाहिए।
श्रीसंत ने दीपक को कहा कि अगर आप मेरी इज्जत करते हो तो आप प्लीज़ जसलीन वाले मुद्दे को खत्म कर दो। इसके जवाब में दीपक ने भी कहा कि मैं आपकी बेहद इज्जत करता हूं और अब ऐसा कुछ नहीं होगा। इसके अलावा दीपिका ने फिर दोहराया कि वो सृष्टि के एटीट्यूड से खुश नहीं है। वहीं नेहा ने कहा कि वो शायद हम लोगों से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है। सृष्टि इस दौरान उर्वशी से बात करते हुए काफी इमोशनल हो गईं। वो इससे पहले भी दीपक से बात करते हुए इमोशनल हो गईं थी। वहीं सोमी ने काल कोठरी में जाकर रोमिल को सामान दिया लेकिन कप्तान होने के नाते कृति ने उन्हें कहा कि उन्हें जो भी काल कोठरी में देना है, उनसे पूछ कर ही दें। इस मामले में सोमी ने कहा कि वे नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही हैं। सुबह बहस के साथ शुरू हुआ दिन रात होते होते एक बार फिर कृति और सोमी की बहस के साथ ही खत्म हुआ।
सोमी ने काल कोठरी में सामान दिया लेकिन कप्तान होने के नाते कृति ने उन्हें कहा कि उन्हें जो भी काल कोठरी में देना है, पूछ कर दें। इस मामले में सोमी ने कहा कि वे नियमों का उल्लंघन नहीं कर रही हैं।
दीपिका ने फिर दोहराया कि वो सृष्टि के एटीट्यूड से खुश नहीं है। वहीं नेहा ने कहा कि वो शायद हम लोगों से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है।
दीपक ने सृष्टि से अपनी गलती के लिए माफी मांगी। दीपक ने कहा कि आपको कभी भी मेरी ज़रूरत महसूस होगी तो मैं आपके लिए मौजूद रहूंगा। सृष्टि ने कहा कि मैं इस शो में काफी अकेला महसूस कर रही थी। वही दीपक ने भी कहा कि मैं अपनी बात का पक्का हूं।
श्रीसंत ने दीपक को कहा कि अगर आप मेरी इज्जत करते हो तो आप प्लीज़ जसलीन वाले मुद्दे को खत्म कर दो। इसके जवाब में दीपक ने भी कहा कि मैं आपकी बेहद इज्जत करता हूं और अब ऐसा कुछ नहीं होगा।
दीपक ने जसलीन से टास्क के बारे में कहा कि आपने ठीक नहीं किया है। इस मामले में जसलीन ने कहा कि आप इस बारे में हर जगह जाकर बात मत करो।
अनूप जलोटा ने भी नेहा पेन्डसे से बातचीत करते हुए कहा कि सृष्टि की किसी भी खास बॉन्डिंग नहीं हो पाई है और उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें घर से पहले बाहर होना चाहिए।
नेहा से बातचीत में दीपिका कक्कड़ ने कहा कि सृष्टि मुझे बहुत ऑफेन्सिव लगती है। वो बात बात पर भड़क जाती है। दीपिका ने नेहा को कहा कि उन्हें सृष्टि पसंद नहीं है।
बिग बॉस ने इसके अलावा ये भी कहा कि रोमिल और करणवीर को अगले हफ्ते के लिए भी नॉमिनेट किया जाता है।
बिग बॉस की सूचना के बाद घरवाले ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे किसे काल कोठरी में भेजेंगे और इसके लिए वोटिंग हो रही है।
सुबह खाना खाते वक्त कृति और सोमी के बीच बहस होती रही जिससे बाकी सदस्य भी थोड़े परेशान नज़र आए।