Bigg Boss 12, 20th September 2018 Episode 4 : बिग बॉस में गुरुवार (20-9-2018) का दिन बेहद खास रहा। घर के पहले कप्तान का चयन कर लिया गया है। जोड़ियों में शामिल कीर्ति और रोशमी घर की पहली कप्तान बनाई गई हैं। इससे पहले बिग बॉस ने घर के सदस्यों को बताया कि BB press conference task नहीं पूरा कर पाने की वजह से घर के पुरुष सदस्य इस बार कप्तानी के दावेदार नहीं बन सकेंगे। घर का कप्तान चुनने के लिए बिग बॉस ने जोड़ियों और सिंगल्स को एक टास्क दिया कि वो कप्तानी के लिए अपने-अपने सदस्यों का चयन करें। जिसके बाद घर के सिंगल सदस्यों ने दीपिका का चयन कप्तानी के लिए किया जबकि जोड़ियों ने कीर्ति और रोशमी को चुना। इसके बाद बिग बॉस ने चुने गये तीनों महिला सदस्यों को एक टास्क दिया।
बिग बॉस ने कहा कि इस टास्क के तहत तीनों महिला प्रतिभागियों को अनूप जलोटा को प्रभावित करना होगा। टास्क के तहत बिग बॉस ने अनूप जलोटा को राजकुमार बनाया। जबकि जसलीन को उनका सलाहकार। बिग बॉस ने कहा कि अनूप जलोटा एक गुलदस्ते में रखा गुलाब बारी-बारी से तीनों महिला सदस्यों को देंगे और जिसके पास ज्यादा गुलाब होगा कप्तान उसे नियुक्त किया जाएगा। इसके बाद अनूप जलोटा को प्रभावित करने के लिए दीपिका रानी के ड्रेस में नजर आईं। हालांकि शो के दौरान अनूप जलोटा ने रोशमी को गुलाब दिया। रोशमीऔर कीर्ति ने मशहूर बॉलीवुड गाने बेबी डॉल पर डांस कर अनूप जलोटा को प्रभावित करने की कोशिश की। आखिरकार रोशमी और कीर्ति घर की पहली कप्तान बन गईं। टीम के हार जाने के बाद दीपिका शो में रोती नजर आईं।
इधर शो में एक बार फिर शिवाशीष और श्रीसंत के बीच बहस हो गई। गुस्साए श्रीसंत ने शिवाशीष को गाली तक दे दी। जिसपर नाराज होकर शिवाशीष ने श्रीसंत को हद में रहने की चेतावनी दी है। शो के दौरान सोमी और शिवाशीष के बीच भी बहस हो गई है।
शो में अब शिवाशीष और सोमी के बीच भी बहस हो गई है। दरअसल इससे पहले श्रीसंत और शिवाशीष के बीच जोरदार बहस चल रही थी तब ही सोमी की बहस भी शिवाशीष के साथ हो गई।
बिग बॉस के द्वारा मिले टास्क में फेल हो जाने की वजह से दीपिका घर की पहली कप्तान बनते-बनते रह गईं। शो में टास्क के दौरान अपनी हार पर दीपिका रोती नजर आईं।
बिग बॉस के घर में पहले कप्तान का चयन हो गया है। कीर्ति और रोशमी बिग बॉस के घर में पहली कप्तान बनीं हैं। टास्क के दौरान दीपिका सिर्फ एक गुलाब हासिल करने में कामयाब हो पाई हैं।
बिग बॉस से मिले टास्क के तहत अनूप जलोटा से मिले गुलाब को लेने के बाद दीपिका दौड़ कर अपने कमरे में गईं। ताकि विरोधी टीम के सदस्य इस गुलाब को बर्बाद ना कर सकें
बिग बॉस से मिले टास्क को पूरा करने के दौरान कीर्ति और रोशमी के बीच बहस भी हो गई
श्रीसंत और शिवाशीष के बीच एक बार फिर बहस हो गई। गुस्से में आकर श्रीसंत ने शिवाशीष को गालियां दे दी। जिसके बाद शिवाशीष ने श्रीसंत को हद में रहने की चेतावनी दी है।
राजुकमार बने अनूप जलोटा ने बिग बॉस के द्वारा दिये गये टास्क के तहत रोशमी को गुलाब दिया है।
अनूप जलोटा को प्रभावित करने के लिए दीपिका रानी के ड्रेस में नजर आईं। जबकि रोशमी और कीर्ति मशहूर गाना बेबी डॉल पर डांस करती नजर आईं।
बिग बॉस ने सिंगल दीपिका और जोड़ियों में शामिल कीर्ति तथा रोशमी में से कप्तान का चयन करने के लिए घर के सदस्यों को टास्क दिया है। इस टास्क के तहत अनूप जलोटा एक राजकुमार की भूमिका में होंगे। जोड़ीदार कीर्ति और रोशमी तथा सिंगल दीपिका अनूप जलोटा यानी राजा को प्रभावित करने की कोशिश करेंगी। अनूप जलोटा इन सभी को गुलाब देंगे। जिसके पास सबसे ज्यादा गुलाब होगा उसे घर का कप्तान चुना जाएगा। खास बात यह भी है कि इस टास्क में जसलीन अनूप की सलाहकार होंगी।
शो में शामिल जोड़ियों ने कीर्ति और रोशमी को कप्तान के दावेदार के रुप में चुना है।
बिग बॉस से मिले टास्टक के बाद शो के सिंगल सदस्यों ने दीपिका को कप्तान चुना है।
बिग बॉस ने घर के महिला सदस्यों की तारीफ की है। बिग बॉस ने शो के दौरान कहा कि शो में पहली कैप्टेंसी किसी महिला सदस्यों को ही मिलेगी।