Bigg Boss 12, 01st October 2018 Episode: बिग बॉस के इस एपिसोड में सबा ने दीपक से कहा कि दीपिका बहुत ओवरप्रोटेक्टिव होने की कोशिश करती है। वो श्रीसंत को लेकर ऐसे व्यवहार करती हैं जैसे वो एक बच्चे हों। दीपक ने सलमान खान के लिए गाना गाया और सभी घरवालों ने उनके गाने पर जमकर इंजॉय किया। बिग बॉस में रोमिल और सुनिधि की जोड़ी अब पांचवे जोड़ी के रूप में दिखाई देगी। इससे पहले रोमिल के जोड़ीदार निर्मल बिग बॉस से बाहर हो चुके हैं।
दीपिका श्रीसंत के पास गई और उन्होंने कहा कि मैं आपको भाई की तरह मानती हूं और मैंने कभी आपके बारे में कभी कुछ गलत नहीं बोला। जब श्रीसंत ने पूछा कि क्या नेहा ने गलत बोला तो दीपिका ने कहा कि मुझे सच में याद नहीं है कि मेरे साथ उस समय कौन था।
इसके बाद दीपक श्रीसंत से दीपिका के बारे में बात करने लगे। श्रीसंत ने कहा कि मैं आपकी इज्जत करता हूं, दीपिका और मेरे बीच अब सब ठीक है। अब तुम गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। पुरानी बातों पर मत जाओ। ये सुनकर दीपक ने कहा कि दीपिका मुझे दोगला समझती हैं और मैं दोगला नहीं हूं। वहीं नेहा भी श्रीसंत के पास आई और कहा कि मेरा आपको हर्ट करने का इरादा नहीं था। उन्होंने श्रीसंत से माफी भी मांगी। नेहा ने कहा कि उस परिस्थिति में आपकी आलोचना जायज थी, इसलिए मैंने ऐसा किया। वहीं श्रीसंत ने नेहा के जाने के बाद कहा कि वे कैमरा के लिए ऐसा कर रही हैं।
नेहा ने रोमिल से कहा कि मुझे लोगों को हर्ट करना पसंद नहीं है। मैं चाहती हूं कि वो मेरे साथ नॉर्मल हो जाएं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं इस मामले में कुछ नहीं कर सकती हूं। बिग बॉस ने नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू की। रोमिल और सुरभि सुरक्षित हैं क्योंकि उन्होंने कुछ ही देर पहले बिग बॉस के घर में कदम रखा है। वहीं नेहा घर की कप्तान हैं इसलिए वे भी सुरक्षित हैं। बिग बॉस के टास्क के हिसाब से दीपिका ने अनूप को बंधक बना लिया है और जसलीन को अपने बाल काटने के लिए कहा है और इसके अलावा जसलीन को अपने कपड़े नष्ट करने होंगे अगर वे अनूप जलोटा को नॉमिनेशन बचाना चाहती हैं। जसलीन दीपिका से कहती भी हैं कि उनके लिए कपड़े और मेकअप काफी ज़रूरी हैं लेकिन वो बिल्कुल नहीं मानती। दीपिका कहती हैं कि उन्हें भी टास्क जीतना है। सुरभि दीपिका को बेरहम बताती हैं। वे कहती हैं कि उन्होंने जसलीन को एक बेहद क्रूर टास्क दिया है। इस टास्क से जसलीन काफी परेशान हैं। पहले उन्होंने ये टास्क करने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। जसलीन इस दौरान इमोशनल भी हो गई थी।
इस टास्क से जसलीन काफी परेशान हैं। पहले उन्होंने ये टास्क करने का फैसला किया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया। जसलीन इस दौरान इमोशनल भी हो गई थी।
सुरभि दीपिका को बेरहम बताती हैं। वे कहती हैं कि उन्होंने जसलीन को एक बेहद क्रूर टास्क दिया है।
जसलीन दीपिका से कहती भी हैं कि उनके लिए कपड़े और मेकअप काफी ज़रूरी हैं लेकिन वो बिल्कुल नहीं मानती। दीपिका कहती हैं कि उन्हें भी टास्क जीतना है।
दीपिका ने अनूप को बंधक बना लिया है और जसलीन को अपने बाल काटने के लिए कहा है और इसके अलावा जसलीन को अपने कपड़े नष्ट करने होंगे अगर वे अनूप जलोटा को नॉमिनेशन बचाना चाहती हैं।
बिग बॉस ने नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। रोमिल और सुरभि सुरक्षित हैं क्योंकि उन्होंने कुछ ही देर पहले बिग बॉस के घर में कदम रखा है। वहीं नेहा घर की कप्तान हैं इसलिए वे भी सुरक्षित हैं।
नेहा ने कहा कि मुझे लोगों को हर्ट करना पसंद नहीं है। मैं चाहती हूं कि वो मेरे साथ नॉर्मल हो जाएं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं इस मामले में कुछ नहीं कर सकती हूं।
नेहा ने कहा कि मेरा आपको हर्ट करने का इरादा नहीं था। उन्होंने श्रीसंत से माफी भी मांगी। नेहा ने कहा कि उस परिस्थिति में आपकी आलोचना जायज थी, इसलिए मैंने ऐसा किया।
श्रीसंत ने कहा कि मैं आपकी इज्जत करता हूं, दीपिका और मेरे बीच अब सब ठीक है। अब तुम गड़े मुर्दे मत उखाड़ो। पुरानी बातों पर मत जाओ। ये सुनकर दीपक ने कहा कि दीपिका मुझे दोगला समझती हैं और मैं दोगला नहीं हूं।
दीपिका श्रीसंत के पास गई और उन्होंने कहा कि मैं आपको भाई की तरह मानती हूं और मैंने कभी आपके बारे में कभी कुछ गलत नहीं बोला। जब श्रीसंत ने पूछा कि क्या नेहा ने गलत बोला तो दीपिका ने कहा कि मुझे सच में याद नहीं है कि मेरे साथ उस समय कौन था।
बिग बॉस में रोमिल और सुनिधि की जोड़ी अब पांचवे जोड़ी के रूप में दिखाई देगी। इससे पहले रोमिल के जोड़ीदार निर्मल बिग बॉस से बाहर हो चुके हैं।
दीपक ने सलमान खान के लिए गाना गाया और सभी घरवालों ने उनके गाने पर जमकर इंजॉय किया।
सबा ने दीपक से कहा कि दीपिका बहुत ओवरप्रोटेक्टिव होने की कोशिश करती है। वो श्रीसंत को लेकर ऐसे व्यवहार करती हैं कि वे कोई बच्चे हों।