Bigg Boss 12, 1st November Episode Updates: बिग बॉस के घर में दिवाली के जश्न दौरान बहुत कुछ देखने को मिला। बिग बॉस की तरफ से दिये गये टास्क को गुप्ता परिवार ने जीत लिया। बीते मंगलवार को शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ने घर में एंट्री ली थी। अब बिग बॉस ने दोनों को घर से बाहर बुला लिया है। शिवाशीष दीपक से पूछते हैं कि क्या वे सोमी खान के साथ शादी करना पसंद करेंगे? दीपक कहते हैं कि उन्हें इस बारे में परिवार से भी बात करनी होगी। घर में मौजूद सदस्य एक दूसरे के साथ कप्तान बनने के लिए भिड़े। वही हैप्पी क्लब के सदस्य इस फाइट को इंजॉय करते नज़र आए। घरवालों ने जसलीन और श्रीसंत को कप्तान के लिए चुना है। दीपक फ्रिज़ से एपी फिज़ चुरा लेते हैं।
रोमिल चौधरी घर में जसलीन मथारू का बैज लगाते हैं और घर के बाकी लोगों ने श्रीसंत का बैज लगाया। यानि घर में ज्यादातर लोग श्रीसंत को कप्तान बनाना चाहते हैं। सना खान ने दीवाली के चलते घर के सदस्यों को डिज़ाइनर कपड़े बेचे। जसलीन ने घरवालों की मदद करने के लिए कैश देने का फैसला किया जो उन्हें दीवाली टास्क के चलते मिला। सपना चौधरी ने बिग बॉस हाउस में घर वालों के सामने परफॉर्म किया। घरवालों को श्रीसंत के पैसों से टिकट खरीदने पड़े। सृष्टि ने श्रीसंत से पूछा कि आखिर क्यों श्रीसंत ने उनका हालचाल पूछा जबकि सृष्टि को चोट लगी हुई थी। श्रीसंत ने कहा कि वे अपने आपे में नहीं थे। दीपिका श्रीसंत के साथ हुई मिसअंडरस्टैंडिग को ठीक करने की कोशिश करती है।श्रीसंत घरवालों को कप्तान बनाने पर शुक्रिया अदा करते हैं और करणवीर से माफी मांगते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं। रोमिल और सुरभि, श्रीसंत के बिहेवियर के बारे में बात करते हैं। करणवीर दीपिका को बताते हैं कि उन्होंने पुराने श्रीसंत के लिए वोट किया था और वे श्रीसंत पर अब भरोसा नहीं करते हैं।
करणवीर दीपिका को बताते हैं कि उन्होंने पुराने श्रीसंत के लिए वोट किया था और वे श्रीसंत पर अब भरोसा नहीं करते हैं।
रोमिल और सुरभि, श्रीसंत के बिहेवियर के बारे में बात करते हैं।
श्रीसंत घरवालों को कप्तान बनाने पर शुक्रिया अदा करते हैं और करणवीर से माफी मांगते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं।
दीपिका श्रीसंत के साथ हुई मिसअंडरस्टैंडिग को ठीक करने की कोशिश करती है।
सृष्टि ने श्रीसंत से पूछा कि उन्होंने आखिर सृष्टि का हाल-चाल क्यों नहीं पूछा जबकि सृष्टि को चोट लगी हुई थी। श्रीसंत ने कहा कि वे अपने आपे में नहीं थे।
सपना चौधरी ने बिग बॉस हाउस में घर वालों के सामने परफॉर्म किया। घरवालों को श्रीसंत के पैसों से टिकट खरीदने पड़े।
जसलीन ने घरवालों की मदद करने के लिए कैश देने का फैसला किया जो उन्हें दीवाली टास्क के चलते मिला।
सना ने घरवालों को डिज़ाइनर कपड़े बेचे।
रोमिल चौधरी घर में जसलीन मथारू का बैज लगाते हैं और घर के बाकी लोगों ने श्रीसंत का बैज लगाया।
दीपक फ्रिज़ से एपी फिज़ चुरा लेते हैं।
घरवालों ने जसलीन और श्रीसंत को कप्तान के लिए चुना है।
घर में मौजूद सदस्य एक दूसरे के साथ कप्तान बनने के लिए भिड़े। वही हैप्पी क्लब के सदस्य इस फाइट को इंजॉय करते नज़र आए।
शिवाशीष दीपक से पूछते हैं कि क्या वे सोमी खान के साथ शादी करना पसंद करेंगे? दीपक कहते हैं कि उन्हें इस बारे में परिवार से भी बात करनी होगी