Bigg Boss 12,  1st November Episode Updates: बिग बॉस के घर में दिवाली के जश्न दौरान बहुत कुछ देखने को मिला। बिग बॉस की तरफ से दिये गये टास्क को गुप्ता परिवार ने जीत लिया। बीते मंगलवार को शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता ने घर में एंट्री ली थी। अब बिग बॉस ने दोनों को घर से बाहर बुला लिया है। शिवाशीष दीपक से पूछते हैं कि क्या वे सोमी खान के साथ शादी करना पसंद करेंगे? दीपक कहते हैं कि उन्हें इस बारे में परिवार से भी बात करनी होगी। घर में मौजूद सदस्य एक दूसरे के साथ कप्तान बनने के लिए भिड़े। वही हैप्पी क्लब के सदस्य इस फाइट को इंजॉय करते नज़र आए। घरवालों ने जसलीन और श्रीसंत को कप्तान के लिए चुना है। दीपक फ्रिज़ से एपी फिज़ चुरा लेते हैं।

रोमिल चौधरी घर में जसलीन मथारू का बैज लगाते हैं और घर के बाकी लोगों ने श्रीसंत का बैज लगाया। यानि घर में ज्यादातर लोग श्रीसंत को कप्तान बनाना चाहते हैं। सना खान ने दीवाली के चलते घर के सदस्यों को डिज़ाइनर कपड़े बेचे। जसलीन ने घरवालों की मदद करने के लिए कैश देने का फैसला किया जो उन्हें दीवाली टास्क के चलते मिला। सपना चौधरी ने बिग बॉस हाउस में घर वालों के सामने परफॉर्म किया। घरवालों को श्रीसंत के पैसों से टिकट खरीदने पड़े। सृष्टि ने श्रीसंत से पूछा कि आखिर क्यों श्रीसंत ने उनका हालचाल पूछा जबकि सृष्टि को चोट लगी हुई थी। श्रीसंत ने कहा कि वे अपने आपे में नहीं थे। दीपिका श्रीसंत के साथ हुई मिसअंडरस्टैंडिग को ठीक करने की कोशिश करती है।श्रीसंत घरवालों को कप्तान बनाने पर शुक्रिया अदा करते हैं और करणवीर से माफी मांगते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं। रोमिल और सुरभि, श्रीसंत के बिहेवियर के बारे में बात करते हैं। करणवीर दीपिका को बताते हैं कि उन्होंने पुराने श्रीसंत के लिए वोट किया था और वे श्रीसंत पर अब भरोसा नहीं करते हैं।

Live Blog

23:10 (IST)01 Nov 2018
करणवीर को नहीं है श्रीसंत पर विश्वास

करणवीर दीपिका को बताते हैं कि उन्होंने पुराने श्रीसंत के लिए वोट किया था और वे श्रीसंत पर अब भरोसा नहीं करते हैं।

23:10 (IST)01 Nov 2018
रोमिल और सुरभि, श्रीसंत के बारे में बात करते हैं

रोमिल और सुरभि, श्रीसंत के बिहेवियर के बारे में बात करते हैं।

23:09 (IST)01 Nov 2018
श्रीसंत बने घर के नए कप्तान

श्रीसंत घरवालों को कप्तान बनाने पर शुक्रिया अदा करते हैं और करणवीर से माफी मांगते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं।

23:09 (IST)01 Nov 2018
दीपिका ने की श्रीसंत के साथ स्थिति बेहतर करने की कोशिश

दीपिका श्रीसंत के साथ हुई मिसअंडरस्टैंडिग को ठीक करने की कोशिश करती है।

23:09 (IST)01 Nov 2018
सृष्टि ने पूछे श्रीसंत से सवाल

सृष्टि ने श्रीसंत से पूछा कि उन्होंने आखिर सृष्टि का हाल-चाल क्यों नहीं पूछा जबकि सृष्टि को चोट लगी हुई थी। श्रीसंत ने कहा कि वे अपने आपे में नहीं थे।

21:53 (IST)01 Nov 2018
सपना चौधरी ने अपनी परफॉर्मेंस से मचाया धमाल

सपना चौधरी ने बिग बॉस हाउस में घर वालों के सामने परफॉर्म किया। घरवालों को श्रीसंत के पैसों से टिकट खरीदने पड़े।

21:52 (IST)01 Nov 2018
जसलीन कर सकती हैं घरवालों को मदद

जसलीन ने घरवालों की मदद करने के लिए कैश देने का फैसला किया जो उन्हें दीवाली टास्क के चलते मिला।

21:51 (IST)01 Nov 2018
सना खान ने दिए घरवालों को डिज़ाइनर कपड़े

सना ने घरवालों को डिज़ाइनर कपड़े बेचे।

21:51 (IST)01 Nov 2018
रोमिल ने लगाया जसलीन का बैज

रोमिल चौधरी घर में जसलीन मथारू का बैज लगाते हैं और घर के बाकी लोगों ने श्रीसंत का बैज लगाया।

21:51 (IST)01 Nov 2018
दीपक फ्रिज़ से चुरा रहे हैं एप्पी फिज़

दीपक फ्रिज़ से एपी फिज़ चुरा लेते हैं।

21:50 (IST)01 Nov 2018
जसलीन और श्रीसंत के बीच मुकाबला

घरवालों ने जसलीन और श्रीसंत को कप्तान के लिए चुना है।

21:50 (IST)01 Nov 2018
कप्तान बनने के लिए आपस में भिड़े घरवाले

घर में मौजूद सदस्य एक दूसरे के साथ कप्तान बनने के लिए भिड़े। वही हैप्पी क्लब के सदस्य इस फाइट को इंजॉय करते नज़र आए।

21:29 (IST)01 Nov 2018
शिवाशीष ने दीपक से पूछा - क्या सोमी खान से शादी करना चाहते हो ?

शिवाशीष दीपक से पूछते हैं कि क्या वे सोमी खान के साथ शादी करना पसंद करेंगे? दीपक कहते हैं कि उन्हें इस बारे में परिवार से भी बात करनी होगी