Bigg Boss 12, 19th September 2018 Episode Updates: बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच मेलमिलाप के बाद धीरे-धीरे घर के सदस्यों के बीच तनाव भी देखने को मिल रहा है। घर की सदस्य कृति वर्मा और ऊर्वशी के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई है। कृति वर्मा ने ऊर्वशी को बाथरूम से आ रही बदबू के बारे में कहा जिसपर इन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इससे पहले क्रिकेटर श्रीसंथ ने खान सिस्टर्स से माफी भी मांगी है। श्रीसंथ ने कहा कि वो गुस्से में थे इसलिए वो उनपर नाराज हो गए। करणवीर ने खान सिस्टर्स और श्रीसंथ के बीच झगड़े को सुलझाने की कोशिश की। जिसके बाद साबा ने श्रीसंथ से कहा कि आगे से वो ऐसा प्रैंक नहीं करेंगी। शो के दौरान श्रीसंथ ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। श्रीसंथ ने कहा कि उन्हें दुनिया के किसी भी क्रिकेट ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं है।
सीजन 12 के इस एपिसोड में सबसे दिलचस्प बात यह हुई की बिग बॉस ने घर के सिंगल सदस्यों से कहा कि वो जोड़ियों को नॉमिनेट करें। घर के सिंगल सदस्यों ने रोश्मी बैनिक और कृति वर्मा को नॉमिनेट किया है। वहीं घर में रह रही जोड़ियों ने दीपिका कक्कर और सृष्टि को नॉमिनेट किया है। इससे पहले दीपक ठाकुर ने दीपिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जहर हैं। दीपक के इस बात पर निर्मल और अनूप ने दीपक को डांट भी लगाई।

Highlights
घर की सदस्य कृति वर्मा और ऊर्वशी के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई है। कृति वर्मा ने ऊर्वशी को बाथरूम से आ रही बदबू के बारे में कहा जिसपर इन दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
क्रिकेटर श्रीसंथ ने बिग बॉस के घर के अंदर बड़ा खुलासा किया है। श्रीसंथ ने कहा कि उन्हें दुनिया के किसी भी क्रिकेट ग्राउंड पर जाने की इजाजत नहीं है।
करणवीर बोहरा ने घर की सदस्या साबा खान को उनके कड़े स्वभाव को लेकर समझाया है।
नॉमिनेट होने के बाद कृति निराश हो गईं
दीपिका ठाकुर ने ऊर्वशी वाणी को घर के सभी सदस्यों के साथ घुलने-मिलने का निर्देश दिया है।
बिग बॉस ने घर में मौजूद जोड़ियों को कहा है कि वो घर में सिंगल रह रहे लोगों को नॉमिनेट करें। जोड़ियों ने दीपिका और सृष्टि को नॉमिनेट किया।
अजीबोगरीब अंग्रेजी बोल कर दीपक ने घर के सभी सदस्यों का मनोरंजन किया है।
घर के सदस्य निर्मल सिंह और अनूप ठाकुर ने दीपिका को जहर कहने पर दीपक ठाकुर को डांट भी लगाई।
दीपक ठाकुर ने कहा है कि दीपिका जहर की तरह हैं। कृति वर्मा ने इसपर सहमति भी जताई है। सोमी खान ने उनकी यह बात सुन ली। जिसके बाद खान सिस्टर्स नाराज हो गईं।
बिग बॉस ने घर के सदस्यों को बतलाया है कि चूकि उनके द्वारा दिया गया टास्क घर के कुछ सदस्यों की वजह से पूरा नहीं हो पाया इसलिए उन्होंने सभी सदस्यों को नॉमिनेट किया है।
घर के सदस्य करणवीर ने खान सिस्टर्स और श्रीसंथ के बीच मामले को शांत कराने के लिए मध्यस्था की।
श्रीसंत ने सबा से कहा है कि उस वक्त वो गुस्से में थे इसीलिए नाराज हो गए। श्रीसंत ने सबा से माफी भी मांगी है। झगड़े को खत्म करने की कोशिश करते हुए सबा ने भी कहा कि अब प्रैंक जैसा कुछ नहीं होगा। मेरी भी गलती है कि मुझे प्रैंक नहीं करना चाहिए था।
घर के सदस्यों ने श्रीसंत की नाराजगी खत्म करने की कोशिश की। सदस्यों ने श्रीसंत से कहा कि वो सबा और सोमी से मिलकर से बात कर झगड़े को खत्म करने के लिए कहा।