Bigg Boss 12, 18th November 2018 Episode Updates: बिग बॉस ने शिवाशीष को बातचीत के लिए कन्फेशन रूम में बुलाया। लेकिन वहां शिवाशीष बिग बॉस का अपमान किया। पहले तो गलत तरीके से कुर्सी पर बैठे। दूसरा बिग बॉस की बात भी मानने से साफ मना कर दिया। बिग बॉस ने पहले समझाया, लेकिन शिवाशीष लगातार अपमानित करते रहे। इसके बाद नियमों का उल्लघंन करने और कालकोठरी में न जाने के आरोप में सलमान ने शिवाशीष को घर से बाहर जाने के लिए कह दिया। आज घर से एक और शख़्स बाहर हो जाएगा।

Live Blog

Highlights

    22:00 (IST)18 Nov 2018
    सलमान का ऐलान, इस हफ्ते नहीं होगा कोई भी सदस्य बाहर

    सलमान ने कहा कि बिग बॉस में शिवाशीष पहले ही बाहर हो चुके हैं और इस हफ्ते कोई दूसरा प्रतियोगी बाहर नहीं होगा।

    21:44 (IST)18 Nov 2018
    जसलीन ने जीता दूसरा राउंड और सुल्तानी अखाड़ा भी

    जसलीन ने सृष्टि से सुल्तानी अखाड़ा जीत लिया है।

    21:42 (IST)18 Nov 2018
    सुल्तानी अखाड़े में पहुंची जसलीन और सृष्टि

    जसलीन और सृष्टि के बीच पहला राउंड सृष्टि ने जीता

    21:36 (IST)18 Nov 2018
    सलमान ने की सोमी के परिवार से बातचीत

    सलमान ने पूछा कि घर में दीपक सोमी को पसंद करता है तो आपको क्या लगता है तो सोमी की मां ने कहा कि ये तो सोमी पर निर्भर करता है। सलमान ने सबा से भी बातचीत की।

    21:25 (IST)18 Nov 2018
    फराह ने श्रीसंत को कहा कि आप अच्छा खेलते हैं तो आखिर क्यों आप नखरे करते हैं

    फराह ने कहा कि आपको मेरे बच्चे देखते है, आपको स्पोर्ट्स की स्पिरिट के साथ खेलना चाहिए।

    21:13 (IST)18 Nov 2018
    रोहित और दीपक ने किया रोमैंटिक डांस

    रोहित और दीपक ने फराह के कहने पर किया डांस

    21:12 (IST)18 Nov 2018
    फराह पहुंची बिग बॉस हाउस में

    फराह ने दीपक और सोमी के बीच डांस कराया।

    21:09 (IST)18 Nov 2018
    फराह ने कहा कि श्रीसंत को नियम फॉलो करने में दिक्कत है लेकिन वो हमेशा जेल में जाते हैं

    फराह ने कहा कि श्रीसंत इस सीजन के सबसे तगड़े प्रतियोगी हैं और अपनी हर हरकत को गेम प्लान बता देते हैं

    21:06 (IST)18 Nov 2018
    फराह खान ने कहा कि दीपक टास्क के दौरान काफी हंगामा करते हैं

    फराह ने कहा कि दीपक टास्क के दौरान सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं और सबसे पंगा लेते हैं। 

    21:04 (IST)18 Nov 2018
    फराह खान ने बताया दीपिका को मीना कुमारी

    फराह खान ने कहा कि दीपिका घर में काफी इमोश्नल हो जाती हैं। फराह ने कहा कि  दीपिका श्रीसंत को भाई मानती हैं लेकिन वे उनका फायदा उठाते हैं।  

    21:02 (IST)18 Nov 2018
    बिग बॉस के घर में पहुंची फराह खान

    सलमान ने किया फराह खान का स्वागत। सलमान ने बताया फराह खान को बिग बॉस का नं1 फैन।