Bigg Boss 12, 17th September 2018 Episode: बिग बॉस सीज़न 12 का आगाज़ हो चुका है। शो ने अपने लॉन्च होने के पहले ही दिन काफी सुर्खियां बटोरी। इस शो में जहां कई दिलचस्प प्रतियोगी दिखाई दिए तो वहीं कई विचित्र जोड़ियां भी देखने को मिली। शो के दूसरे दिन गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाना गाकर लोकप्रिय हुए दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर में कुछ चीजो़ं को देखकर हैरान हुए। वे घर में मौजूद जकूजी को अजूबा बता रहे थे। उन्होंने अपनी पार्टनर उर्वशी को जकूजी के बारे में भी बताया। दीपक ठाकुर ने अनूप जलोटा से कहा कि आपके रिश्ते की वजह से इस घर में आप मित्रों के बदले शत्रु ज्यादा कमाने वाले हैं। वहीं अनूप ने कहा कि जसलीन की खुशी के लिए वे घर का हिस्सा बने हैं। इसके अलावा घर में सौरभ पटेल ने खाना पकाया, इस दौरान दीपक ठाकुर और रोमिल उनके साथ हंसी मजाक करते नजर आए। दीपक ठाकुर ने जसलीन को बताया कि शो में सौरभ उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
दीपक ने कहा कि सौरभ उन्हें अपने स्तर का नहीं समझते हैं। दीपक ने ये भी कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वे भी ऑडिशन देकर बिग बॉस शो का हिस्सा बने हैं। दीपक ने अनूप से भी सौरभ के बारे में बात की वहीं जसलीन ने भी माना कि कुछ लोग घर में थोड़े नेगेटिव हैं। वहीं सबा खान ने शिवाशीष से बातचीत में कहा कि अभी पहला दिन है और वे इस समय शांत हैं और वे अभी चीज़ों को आराम से ले रही हैं वहीं शिवाशीष ने भी उनकी हां में हां मिलाई।
इसके बाद बिग बॉस ने दीपिका कक्कड़ को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनसे पहले टास्क के बारे में बात की। पहले टास्क के अनुसार एक जोड़ी और एक प्रतियोगी से सवाल जवाब होंगे और अंत में घरवाले जोड़ी या प्रतियोगी में से किसी एक को कमजोर घोषित करेंगे। सवालों का जवाब जानने के लिए बिग बॉस के घर में पूर्व प्रतियोगी हिना खान और हितेन तेजवानी भी पहुंचे। जसलीन और अनूप जलोटा से कई तीखे सवाल पूछे गए। इसके बाद उर्वशी और दीपक की जोड़ी से सवाल पूछे गए और उनके साथ नेहा पेन्डसे नज़र आईं। सवाल जवाब के दौर के बाद नेहा को उर्वशी और दीपक की जोड़ी से कमजोर बताया गया। इसके बाद शिवाशीष और सबा के बीच बहस देखने को मिली। इस बहस के बीच में श्रीसंत भी बोलते नज़र आए। सबा और सोमी के एटीट्यूड से घर के बाकी सदस्य खुश नहीं दिखाई दे रहे थे।
शिवाशीष और सबा खान के बीच मजाक को लेकर बहस हो गई। शिवाशीष के एटीट्यूड को देखकर घर वाले भी परेशान दिखे
घरवालों से जब पूछा गया कि दीपक और उर्वशी की जोड़ी और नेहा में कौन ज्यादा कमजोर है तो घर के सदस्यों ने नेहा का नाम लिया।
हिना को लगा कि ये दीपक की रणनीति हैं और उन्होंने उनसे ये सवाल पूछ लिया हालांकि घरवालों ने कहा कि दीपक ऐसे ही बात करते हैं तो हिना ने भी कहा कि दीपक ऐसे ही बात करते रहे क्योंकि वे ऐसे बात करते हुए काफी क्यूट लगते हैं।
नेहा ने कहा कि वे छोटे शहरों का स्ट्रग्ल समझती हैं लेकिन ऐसा लगता है कि दीपक अभी तक इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि वे बिग बॉस के घर में पहुंच चुके हैं और वे काफी कम अनुभवी लग रहे हैं।
दीपक और उर्वशी ने इस दौरान सवालो को कैसे फेस करना है, इसको लेकर भी एक रणनीति बनाई। उर्वशी ने कहा कि अपने जवाबों को पूरे आत्मविश्वास के साथ देना है ताकि कोई भी उन्हें कमजोर जोड़ी न समझे।
शिवाशीष ने अनूप और जसलीन की केमिस्ट्री के बारे में बात की जिसका जसलीन ने बेबाकी से जवाब दिया।
पूर्व प्रतियोगी हिना खान और हितेन तेजवानी बिग बॉस के घर में पहुंचे। जसलीन और अनूप जलोटा से सवालों का दौर जारी है। इन दोनों से कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। सवाल पूछने वालों में सबा खान, हिना खान और दीपिका कक्कड़ का नाम भी शामिल हैं।
बिग बॉस ने दीपिका कक्कड़ को कन्फेशन रूम में बुलाकर उनसे पहले टास्क के बारे में बात की। पहले टास्क के हिसाब से जसलीन और अनूप से सवाल पूछे जा रहे हैं।
सबा ने कहा कि अभी पहला दिन है और वे इस समय शांत हैं और वे अभी चीज़ों को आराम से ले रही हैं वहीं शिवाशीष ने भी उनकी हां में हां मिलाई।
दीपक ने अनूप से भी अपनी परेशानी के बारे में बात की वहीं जसलीन ने भी माना कि कुछ लोग घर में थोड़े नेगेटिव हैं।
दीपक ठाकुर ने जसलीन को बताया कि शो में सौरभ उन्हें पसंद नहीं करते हैं। दीपक ने कहा कि सौरभ उन्हें अपने स्तर का नहीं समझते हैं। दीपक ने ये भी कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि वे भी ऑडिशन देकर बिग बॉस शो का हिस्सा बने हैं।
सौरभ पटेल ने घर में खाना पकाया वहीं दीपक ठाकुर और रोमिल इस दौरान उनके साथ हंसी मजाक करते नजर आए।
दीपक ठाकुर ने अनूप से कहा कि आपके रिश्ते की वजह से इस घर में आप मित्रों के बदले शत्रु ज्यादा कमाने वाले हैं। वहीं अनूप ने ये भी कहा कि जसलीन की खुशी के लिए वे घर का हिस्सा बने हैं।
गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाना गाकर लोकप्रिय हुए दीपक ठाकुर बिग बॉस के घर में कुछ चीजो़ं को देखकर हैरान हुए हैं। उन्होंने अपनी पार्टनर उर्वशी को जकूजी के बारे में बताया।